Trending

सीएम का बेटा CM नहीं… BJP के इतिहास से समझिए दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन?

Last Updated:

Who Delhi Next Chief Minister: बीजेपी का इतिहास बताता है कि पार्टी में सीएम रह चुके किसी भी व्यक्ति का बेटा सीएम नहीं बन पाया है. ऐसे में प्रवेश वर्मा का दावा दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर ज्यादा मजबूत होगा या उस…और पढ़ें

सीएम का बेटा CM नहीं... BJP के इतिहास से समझिए दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन?

प्रवेश वर्मा की सबसे बड़ी ताकत ही क्या उनको सीएम पद की रेस से बाहर कर सकता है?

हाइलाइट्स

  • प्रवेश वर्मा दिल्ली के सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे हैं.
  • बीजेपी ने अब तक किसी सीएम के बेटे को सीएम नहीं बनाया है.
  • स्मृति ईरानी दिल्ली की अगली सीएम बन सकती हैं.

Who Delhi Next Chief Minister: दिल्ली में बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा, इसको लेकर बीते 8 फरवरी से ही तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बीजेपी आलाकमान की चुप्पी भी बता रही है कि दिल्ली में बड़ा खेल होने जा रहा है. बीजेपी ऐसा खेल करेगी, जिससे अरविंद केजरीवाल सहित पूरा देश हैरान रह जाएगा. अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा का नाम बेशक मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. लेकिन, प्रवेश वर्मा का पारिवारिक बैकग्राउंड ही उनके सीएम पद की राह में रोड़ा अटका सकता है. क्योंकि, बीजेपी के इतिहास में आजतक ऐसा कोई भी व्यक्ति सीएम नहीं बना है, जिसके माता या पिता पहले सीएम रह चुके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि बीजेपी दिल्ली में कौन सा बड़ा धमाका करने जा रही है?

बीजेपी राजनीति में परिवारवाद की घोर विरोधी रही है. ये बात कुछ और है कि इसके बाद भी बीजेपी ने हाल के दिनों में राजनीतिक बैकग्राउंड के कई पुत्र-पुत्रियों और बहुओं को टिकट दिया है. लेकिन, पारिवारिक पृष्टभूमि के किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को अभी तक मुख्यमंत्री नहीं बनाया है. ऐसे में प्रवेश वर्मा का सपना शायद ही इस बार पूरा हो पाए? हां, प्रवेश वर्मा के दिल्ली के डिप्टी सीएम बनने की संभावना जरूर बन रही है.

who delhi next chief minister , woman cm face in delhi , parvesh verma family background , smriti irani delhi cm race news , rekha gupta cm news, shikha roy delhi cm news , poonam sharma cm news, parvesh verma education , parvesh verma wife , parvesh sahib singh verma , parvesh verma father news , parvesh verma cast , parvesh verma daughter name , parvesh verma family , delhi election results , delhi polls, arvind kejriwal , parvesh verma arvind kejriwal ,bjp aap news

क्या स्मृति ईरानी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बनेंगी?

सीएम का बेटा क्या सीएम बनेगा?
बीजेपी के टिकट पर इस बार चार महिला कैंडिडेट दिल्ली चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, वजीरपुर से पूनम शर्मा, नजफगढ़ से नीलम पहलवान और ग्रेटर कैलाश से शिखा रॉय जीती हैं. दिल्ली में बनिया वोटों की संख्या देखते हुए रेखा गुप्ता का दावा इन चुनी हुई महिला विधायकों में सबसे मजबूत नजर आ रहा है. पूनम शर्मा और नीलम पहलवान पहली बार जीतकर आई हैं. वहीं शिखा रॉय के बारे में कहा जा रहा है कि वह नगर निगम में पार्षद रह चुकी हैं.

क्या स्मृति ईरानी बनेंगी अगली सीएम?
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर बीजेपी दिल्ली में महिला सीएम ही बनाती है तो कौन सा चेहरा अरविंद केजरीवाल के मुकाबले का होगा? बीजेपी सूत्रों की मानें तो दिल्ली चुनाव में जीते हुए इन चार नामों में से किसी को भी सीएम बनाने नहीं जा रही है. ऐसे में बीजेपी पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी को दिल्ली का अगला सीएम बना दे तो हैरानी की बात नहीं होगी. स्मृति ईरानी के फेवर में कई चीजें जा रही हैं. जैसे उनका लंबा राजनीतिक अनुभव, बीजेपी का तेजतर्रार चेहरा और इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल के सामने एक प्रमुख चेहरा उतारकर बीजेपी 2030 को भी साध लेगी. ऐसे में ज्यादा उम्मीद है कि अगर स्मृति ईरानी दिल्ली की अगली सीएम बन जाएं तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.

इस समय देश में बीजेपी शासित राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों में एक भी महिला सीएम नहीं है. बीजेपी आलाकमान चाहता है कि अगर वह आधी आबादी की बात करता है तो कम से कम एक महिला सीएम बनाकर विपक्ष का मुंह बंद कर दें. अरविंद केजरीवाल भी जब जेल से बाहर आए थे तो उन्होंने भी आतिशी पर ही दांव खेला था. बीजेपी सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल का काट खोज लिया गया है और वह काट शायद स्मृति ईरानी हैं.

homenation

सीएम का बेटा CM नहीं… BJP के इतिहास से समझिए दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन?

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन