सिंह राशि वालों की भावनाएं बन सकती हैं काल, करियर और लव लाइफ में आएगा बदलाव

Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Singh Rashifal Today: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन इमोशन से भरा रहेगा. भावनाओं में बहकर किसी बड़े फैसले से बचना चाहिए. दिमाग का सही तरीके से इस्तेमाल करें.

Singh Rashifal 10 February – इमोशन से भरा रहेगा आज का दिन, दिमाग का करे इस्तेमाल
हाइलाइट्स
- सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन इमोशनल रहेगा।
- करियर में इमोशन में बहकर फैसले से बचें।
- लव लाइफ में भावनाओं से रिश्ता मजबूत होगा।
रांची. ग्रहों की चाल पल-पल बदलती है, ऐसे में सिंह राशि की जातकों के लिए आज ग्रहों की चाल यह कह रही है कि ज्यादा भावना में न बहें और अपने इमोशंस को कंट्रोल करके रखें.क्योंकि, आज का दिन काफी इमोशनल से भरा रह सकता है. ऐसे में ग्रहों की गोचर और क्या कुछ लेकर आई है सिंह राशि के जातकों के लिए, आइये जानते हैं रांची के ज्योतिष आचार्य से.
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया, आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा और काफी भावनात्मक भी रहेगा .ऐसे में भावना में बहकर कोई बड़ा फैसला ना लें.
जाने कैसा रहेगा आज का दिन
• करियर – करियर के लिहाज से आज का दिन अच्छा जाएगा, लेकिन एक बात का ध्यान रखना है कि इमोशन में बेहकर या भावना में बेहकर कोई फैसला ना लें. अपने दिमाग का पूरा इस्तेमाल करें. क्योंकि, आज का दिन बहुत ही इमोशन से भरा रहने वाला है. अगर विदेश जाने का प्लानिंग करना चाहते हैं, तो आज का दिन काफी अच्छा है.
• लव लाइफ – लव लाइफ काफी शानदार रहने वाला है. क्योंकि आज का दिन काफी भावनात्मक रहने वाला है. ऐसे में आप अपनी भावना को अपने पार्टनर के सामने खुलकर प्रदर्शित करेंगे, जिससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा. इमोशन के कारण बीच में जो दूरी थी वह भी मिटेगी व आज रिश्ता और मजबूत करने का दिन है.
• स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नजर नहीं आ रही है. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं.
• आर्थिक स्थिति- आर्थिक स्थिति तो फिलहाल उतार-चढ़ा बनी रहेगी. धन संचय करने में अभी आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. कहीं ना कहीं से किसी न किसी रूप से कोई ना कोई पैसा निकलेगा जरूर.
• शिक्षा – शिक्षा के लिहाज से आज का दिन ठीक-ठाक जाएगा. हालांकि, एकाग्रता में कमी आएगी और जितना आप चाहेंगे उतना नहीं पढ़ पाएंगे.
Ranchi,Jharkhand
February 10, 2025, 02:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
