Trending

सलूंबर में रोमांच का अनोखा आयोजन, सोनार माता पहाड़ी पर शुरू हुई जिप लाइन

Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

Adventure Hub: सलूंबर जिले में रोमांचकारी अनुभव का मजा लेने वालों के लिए बहुत ही खास अवसर आया है. सोनार माता मंदिर क्षेत्र में अब पूजा और दर्शन के साथ घूमने वाले पर्यटकों के लिए जिप लाइन की व्यवस्था की गई है. इ…और पढ़ें

X

सलूंबर

सलूंबर को मिला रोमांच का नया ठिकाना

हाइलाइट्स

  • सलूंबर में शुरू हुई 50 फीट ऊंची जिप लाइन
  • जिप लाइन से दिखेगा सलूंबर का खूबसूरत दृश्य
  • एडवेंचर एक्टिविटीज से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा

उदयपुर. सलूंबर जिले को रोमांच प्रेमियों के लिए एक नई सौगात मिली है. सोनार माता मंदिर क्षेत्र में उदयपुर जिले की पहली जिप लाइनशुरू कर दी गई है, जिससे अब पर्यटक हवा में 50 फीट ऊपर रोमांचक सैर का आनंद ले सकेंगे. यह 610 मीटर लंबी जिप लाइन सलूंबर शहर और आसपास के हरियाली भरे पहाड़ों का अद्भुत नजारा प्रस्तुत करती है.

किया गया जिप लाइन का सफल ट्रायल
नगर परिषद सलूंबर द्वारा 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस जिप लाइन का उद्घाटन विधायक शांता अमृतलाल मीणा ने किया. उद्घाटन के दौरान जिप लाइन का सफल ट्रायल भी किया गया, जिसमें रोमांच प्रेमियों ने हवा में लहराते हुए दूसरे छोर तक पहुंचने का रोमांचक अनुभव लिया.

पर्यटकों के लिए रोमांचक अनुभव
सोनार माता मंदिर क्षेत्र में स्थित यह जिप लाइन एक छोर से दूसरे छोर तक फैली हुई है. इसे पार करने के दौरान पर्यटक ऊंचाई से सलूंबर शहर का खूबसूरत दृश्य देख सकेंगे. खासतौर पर बरसात के मौसम में पहाड़ों पर छाई हरियाली इस एडवेंचर को और भी खास बना देगी.

समुद्र तल से 1361 मीटर की ऊंचाई पर स्थित
वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी दिलीप चौहान के अनुसार, यह जिप लाइन समुद्र तल से 1361 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके अलावा, पर्यटकों के लिए अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज भी शुरू की गई हैं, जिनमें बरमा ब्रिज, आर्चरी, हैंगिंग टायर ब्रिज, वर्टिकल पाइप ब्रिज और टायर टनल शामिल हैं.

नगर परिषद और वन विभाग की संयुक्त पहल
सलूंबर नगर परिषद के सभापति प्रधुम्न कोडिया ने बताया कि यह परियोजना वन विभाग और नगर परिषद के सहयोग से पूरी हुई है. इस जिप लाइन और अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज का निर्माण थ्रिल ज़ोन एडवेंचर एलएलपी, रीको आबू रोड द्वारा किया गया, जिसे 45 दिनों में पूरा कर लिया गया था.

एडवेंचर का रोमांच और शुल्क की जानकारी
पर्यटकों को इन एडवेंचर गतिविधियों का आनंद लेने के लिए शुल्क देना होगा, जो फिलहाल तय नहीं किया गया है. इस महीने के अंत तक शुल्क निर्धारित कर लिया जाएगा. नगर परिषद और वन विभाग इस पर निर्णय लेंगे कि इसे टेंडर प्रक्रिया के तहत संचालित किया जाएगा या विभागीय रूप से प्रबंधन किया जाएगा.

स्थानीय पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
सलूंबर की जनता और पर्यटकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बनने की संभावना है. इस जिप लाइन और एडवेंचर एक्टिविटीज से न केवल रोमांच प्रेमियों को एक नया अनुभव मिलेगा, बल्कि जिले में पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.

दर्शन ही नहीं, बल्कि साथ मिलेगा रोमांचक अनुभव
सलूंबर जिले में पहली बार इस तरह की रोमांचक गतिविधियां शुरू की गई हैं, जो एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए एक शानदार अवसर साबित होंगी. अब पर्यटक सोनार माता पहाड़ी पर केवल दर्शन के लिए ही नहीं, बल्कि एक रोमांचक अनुभव के लिए भी पहुंचेंगे.

homelifestyle

सलूंबर में रोमांच का अनोखा आयोजन, सोनार माता पहाड़ी पर शुरू हुई जिप लाइन

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन