सरस्वती मां की मूर्ति विसर्जन से पहले इन चीजों से किया हवन, तो होगी विशेष कृपा

Last Updated:
Saraswati Puja: 3 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी ही खुशी के साथ मनाया जाता है. ऐसे में यदि आप अपनी राशियों के हिसाब से प्रतिमा विसर्जन से पहले इन चीजों से हवन करते हैं, तो मां सरस्वती की विशेष कृपा आपको प…और पढ़ें

सरस्वती पूजा
हाइलाइट्स
- बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा करें.
- राशि अनुसार हवन करने से विशेष लाभ मिलता है.
- 5 फरवरी को मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन होगा.
जमुई:- प्रदेश भर में 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर लोग माता सरस्वती की पूजा करते हैं, तो कई लोग अपने घर में ही मां शारदे की आराधना करते हैं. इस दौरान लोग हवन भी करते हैं तथा माता सरस्वती को अलग-अलग प्रकार की चीजों का भोग लगाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है, कि अगर राशि के हिसाब से हवन किया जाए तो इसका काफी लाभ लोगों को मिलता है. ज्योतिषाचार्य शत्रुघ्न झा बताते हैं, कि हर राशि का जातक अपनी राशि के अनुसार हवन करें, तो उन्हें इसका विशेष रूप से लाभ मिल सकता है.
इन चीजों से इन राशियों के लोग करें हवन
पंडित गोपाल पांडेय ने बताया, कि माता सरस्वती को तिल बहुत पसंद होता है. उन्होंने कहा कि जब भी आप मां सरस्वती की पूजा करें तब तिल एवं गुड़ से हवन करें. वहीं, ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने आगे बताया कि मेष राशि के लोगों को तिल और गुड़ से हवन करना सही रहेगा. उन्होंने कहा कि इससे आपकी मानसिक एकाग्रता बढ़ेगी तथा निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी. आगे वे कहते हैं, कि वृषभ राशि के जातकों को सफेद तिल एवं शहद से हवन करना चाहिए. इससे स्मरण शक्ति और तार्किक क्षमता का विकास होता है. साथ ही इससे आपका मानसिक तनाव भी कम हो जाएगा. मिथुन राशि के जातकों को मूंग दाल एवं बेलपत्र से हवन करना चाहिए. इससे आपकी वाणी में स्पष्ट आएगी. उन्होंने बताया कि कर्क राशि के जातकों को दूध एवं चावल तथा सिंह राशि के जातकों को गुड़ एवं गेहूं से हवन करना चाहिए. ऐसा करने से उनके नेतृत्व क्षमता में विकास होगा
विसर्जन से पहले करें ये काम
ज्योतिषाचार्य ने आगे बताया कि इसके अलावा कन्या राशि के जातकों को सरस्वती पूजा के दौरान हल्दी एवं जौ से हवन करना चाहिए. इससे बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होती है. तुला राशि के जातक को गन्ने का रस एवं शक्कर, वृश्चिक राशि के जातक को लाल चंदन एवं कला तिल, धनु राशि के जातक को पीला सरसों एवं गाय का घी से हवन करना चाहिए. इससे ज्ञान प्राप्ति होती है तथा उच्च शिक्षा में सफलता मिलती है. मकर राशि के जातकों को काले तिल एवं तिल का तेल, कुंभ राशि के जातकों को गंगाजल एवं सफेद फूल तथा मीन राशि के जातकों को केसर एवं चावल से हवन करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि 5 फरवरी को मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. उसके पहले इन चीजों से हवन करें, इससे मां शारदे की कृपा आप पर जरूर बरसेगी.
February 03, 2025, 09:34 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
