सरकारी नौकरी छोड़ शुरू किया कृषि का व्यवसाय, अब कमा रहे हैं लाखों में मुनाफा

Last Updated:
ऐसे बहुत से जिन्होंने अपनी अच्छी खासी नौकरी को छोड़ किसानी में हाथ आजमाया और वह सफल भी हुई. ऐसे ही एक किसान है जो आर्मी और रोडवेज की नौकरी छोड़कर कृषि में व्यवसाय कर मुनाफा कमा रहे हैं. यह किसान वर्षों से ऑर्गे…और पढ़ें

यह किस कर रहे ऑर्गेनिक चीजों का उत्पादन।
हाइलाइट्स
- आर्मी और रोडवेज की नौकरी छोड़कर कृषि में मुनाफा कमा रहे हैं.
- ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की मांग दूर-दूर तक है.
- आंवला की चटनी पेट और फैटी लिवर के लिए रामबाण इलाज.
अक्सर अपने सुना होगा कि बहुत लोग अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ कृषि में रुचि रखते हैं और वह नौकरी को छोड़कर किसानी करना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे ही एक किसान हैं जो आर्मी और रोडवेज की नौकरी छोड़कर कृषि में व्यवसाय कर मुनाफा कमा रहे हैं. यह किसान वर्षों से ऑर्गेनिक चीजों का उत्पादन कर रहे हैं और इन सभी ऑर्गेनिक चीजों का उत्पादन कर मार्केट में सेल करने का काम कर रहे हैं, जिससे लोगों को शुद्ध और प्राकृतिक चीज उपलब्ध हो सके.
नौकरी लगने के बाद चुनी खेती
किशन रवि धारीवाल ने बताया कि उन्होंने कहा कि मैं ग्रेजुएट हूं और मेरी सरकारी जॉब लग गई थी, लेकिन मैंने जानबूझकर सरकारी नौकरी नहीं की. उन्होंने कहा कि मेरी दिल्ली रोडवेज और आर्मी दोनों जगह जॉब लग गई थी. मैंने दोनों जगह से इन नौकरियों को ज्वॉइन नहीं किया. उसके पीछे का कारण यह रहा कि मेरा मानना था कि किसी की नौकरी नहीं करेंगे और कुछ अलग हटके ही काम करेंगे. उसके बाद मैं 100 दिन का ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद डिप्लोमा लिया और लोगों को शुद्ध और प्राकृतिक चीज देने की मन में ठान ली, क्योंकि ज्यादातर चीजों में मिलावट आ रही है. इसे देखते हुए हमने शुद्ध और प्राकृतिक चीजों को बढ़ावा देना शुरू किया. उन्होंने कहा कि मैं अभी आंवले की चटनी, आंवला सहित कई प्राकृतिक चीज बना रहा हूं, जो लोगों को मुहैया कराने का काम कर रहा हूं.
आंवला की चटनी कर रही रामबाण इलाज का काम
उन्होंने कहा कि आंवला की चटनी मैंने इतनी रामबाण बनाई है कि उसमें कई चीजों का मिश्रण किया गया है. पेट की खराबी के लोगों के लिए और फैटी लिवर वाले लोगों के लिए यह रामबाण इलाज का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस दवा के 10,000 से ज्यादा ग्राहक मेरे अब तक हो गए हैं. खांड धागे वाली मिश्री गुड़ में तीन प्रकार की चटनी तैयार की जा रही है. इसके अलावा मेरे पास कई प्रकार का मुरब्बा भी है, जो लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है. इस तरह के बहुत से ऐसे उत्पाद तैयार कर में लोगों को उपलब्ध करा रहा हूं, जिससे लोग फिट रह सके और प्राकृतिक चीजों का सेवन कर सकें और यह सभी चीज मेरी विभिन्न जगहों पर पसंद की जा रही है.मुरादाबाद मंडल के अलावा दूर दराज के लोग भी इसके आर्डर देते हैं.
