शनि की विशेष कृपा से कन्या राशि का पलटेगा भाग्य, व्यापार में होगा बंपर लाभ

Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Virgo Horoscope Today: आज फरवरी महीने का पंद्रहवा दिन है. इसके साथ ही आज शानि देव का दिन भी है, तो चलिए जानते हैं कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है.

कन्या राशि के बारे मे बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य.
हाइलाइट्स
- कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
- व्यापार में लाभ और पार्टनर से प्यार मिलेगा।
- आर्थिक दृष्टिकोण से सतर्क रहें, खर्च सोच-समझकर करें।
देवघर. किसी भी राशि पर प्रभाव ग्रह नक्षत्र के दृष्टिकोण से ही पड़ता है. विशेष कर चंद्रमा के चाल से राशि का आकलन भी किया जाता है. अगर हम राशि के छठे चक्र कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध होते हैं. कन्या राशि वाले स्वभाव के बेहद शर्मिंले होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार, आज का दिन फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. आज उतराफाल्गुनी और हस्ता नक्षत्र के साथ सुकर्मा और धृति योग भी रहने वाला है. वहीं आज चंद्रमा कन्या राशि में ही संचार करने वाली है. इस हिसाब से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा, जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए बेहद अच्छा रहने वाला है. करियर दृष्टिकोण से भी आज का दिन खास रहेगा. पार्टनरशिप के साथ जो भी व्यापार कर रहे हैं. उनका लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा जातक लोगों को कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. उस जिम्मेदारी को पूरे आत्मविश्वास के साथ पूर्ण करेंगे, जिससे पूरे ऑफिस में वाहवाही होगी.
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन थोड़ा मिला-जुला रहने वाला है. आमदनी तो बेहतर प्राप्त होगी, लेकिन थोड़ा खर्च को लेकर सतर्क रहना होगा. घर के खर्चे आपको परेशान कर सकती है, जो भी खर्च करें वह सोच समझकर करें, बेवजह खर्च से आपको नुकसान हो सकता है.
परिवार की दृष्टिकोण से आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है. आज आपके घर में कोई मांगलिक कार्य पूर्ण हो सकता. पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. मित्र के साथ कहीं आध्यात्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.
लव दृश्टिकोण से आज का दिन शुभ रहने वाला है. आज का दिन पार्टनर का सहयोग प्राप्त होगा. पार्टनर्स से जो भी पुराने विवाद हैं, वह समाप्त हो जाएंगे. जीवनसाथी के साथ रात्रि में बाहर डिनर करने भी जा सकते हैं.
स्वस्थ दृष्टिकोण से आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है. आज के दिन आपके शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होने वाला है. मानसिक शांति प्राप्ति होगी. रेग्युलर एक्सरसाइज करें, इससे आपके शरीर हमेशा एनर्जेटिक महसूस करेगी.
Deoghar,Jharkhand
February 15, 2025, 03:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
