वेस्ट से बेस्ट! एमपी की यह महिला खराब चीजों से बनाती हैं पशु-पक्षियों का घर

Last Updated:
Ajab-Gajab News: बुरहानपुर की सकीना साइकिल वाला वेस्ट सामग्री से पशु पक्षियों के लिए घर बनाती हैं. उनकी प्रेरणा एक दुखद घटना से मिली, जब एक पक्षी की धूप में गिरने से मौत हो गई.

महिला ने घर के पेड़ पर रखे पक्षियों के घर
हाइलाइट्स
- सकीना साइकिल वाला वेस्ट सामग्री से पशु पक्षियों के घर बनाती हैं.
- उन्हें प्रेरणा एक पक्षी की धूप में मौत से मिली.
- 20 वर्षों में सकीना ने 200 से अधिक घर बनाए हैं.
बुरहानपुर. अभी तक आप देखते होंगे कि आपके घर में भी कोई वेस्ट सामग्री पड़ी है, तो आप उसको तुरंत फेंक देते हैं. क्योंकि घर में खराब चीज अच्छी नहीं लगती है. लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के दाउदपुरा क्षेत्र में रहने वाली सकीना साइकिल वाली एक ऐसी महिला है, जो वेस्ट सामग्री से बेस्ट सामान बनाने का काम करती है. उनके घर में जो भी चीज इस्तेमाल के लिए लाई जाती है. जैसे तेल की बदली, कवर, पुष्टे ओर अन्य सामान को काट पीट कर यह महिला गर्मी के मौसम को देखते हुए चिड़िया के लिए और पशु पक्षियों के लिए छोटे-छोटे घर बना रही है. यह घर भी इतने सुंदर बनाती हैं कि लोग देखकर उनकी तारीफ भी करते हैं और पशु पक्षी भी इसमें आराम से रहते हैं.
उनका कहना है कि मैं 20 सालों से इस तरह के अपने घर से निकलने वाले वेस्ट सामग्री से घर बनाती हूं और लोगों को भी देता हूं ताकि पशु पक्षी भी गर्मी के दिनों में धूप से बच सके और उनको कोई परेशानी नहीं है. मुझे यह प्रेरणा ऐसे मिली जब मैं अपने घर के पास से निकल रही थी और तब एक पक्षी की धूप में गिरने से मौत हो गई थी. तब से मैंने यह सोचा कि मैं अपने घर में जो भी वेस्ट सामग्री होगी उससे यह घर बनाऊंगी और जहां पर भी पेड़ होंगे वहां पर टांग दूंगी, ताकि वह पक्षी भी उस घोंसले में उस घर में रह सके.
महिला ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब दाउदपुरा क्षेत्र में रहने वाली महिला सकीना साइकिल वाला से बात की, तो उन्होंने बताया कि जब मैं अपने घर के पास से जा रही थी और एक पक्षी की धूप में गिरने से मौत हो गई थी. तब मैंने यह संकल्प लिया था कि मेरे घर में जो भी वेस्ट सामग्री होगी. उससे मैं बेस्ट घर बनाऊंगी, ताकि यह पशु पक्षी भी रह सके. मैं अपने घर में जो पेड़ है उस पर भी एक दर्जन से अधिक घर बनाकर लगाए हुए हैं और उनके लिए पानी भी रखती हु गर्मी के मौसम में उनका बड़ा ख्याल रखा जाता है. ताकि कोई भी पशु पक्षी की मेरी नजर के सामने मौत ना हो उसके लिए मैं यह कार्य कर रही हूं पिछले 20 वर्षों में मेरे द्वारा 200 से अधिक घर बना कर लोगों को भी दिए हैं.
घर की वेस्ट सामग्री से बनाते हैं पशु पक्षियों के घर
जब हमने सकीना साइकिल वाला से बात की तो उनका कहना है कि मेरे घर पर जो भी वेस्ट सामग्री पड़ी होती है जैसे तेल की केन कॉफी रद्दी पुष्टा फोटो एल्बम सहित अन्य जो सामग्री पशु पक्षियों के घर बनाने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है मैं उसका इस्तेमाल कर लेती हूं बाहर से कुछ भी खरीद कर नहीं लाती हूं. इस काम के लिए महिला की जिले में चारों ओर प्रशंसा भी हो रही है.
