वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, मानहानि का खतरा या अचानक लाभ?

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
15 फरवरी 2025 दिन शनिवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए ग्रह के नायक सूर्य होने के कारण अचानक मानहानि कारक योग बना रहा है. लेकिन और ग्रहों की अनुकूलता होने के कारण लाभ कारक योग भी बन रहे हैं, जिसमें मानसिक मनोरथो…और पढ़ें

आज वृश्चिक राशिफल
हाइलाइट्स
- वृश्चिक राशि वालों को पेट और हड्डियों में दर्द हो सकता है.
- सूर्य के कारण अचानक मानहानि का योग बन रहा है.
- हनुमत पूजन और सूर्य उपासना से संकट का नाश होगा.
दरभंगा:- आज 15 फरवरी 2025 को वृश्चिक राशि वालों का दिन कैसा रहने वाला है, इसको लेकर ज्योतिषीय गणना की गई. इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा लोकल 18 को बतातें है कि 15 फरवरी 2025 दिन शनिवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए ग्रह के नायक सूर्य होने के कारण अचानक मानहानि कारक योग बना रहा है. लेकिन और ग्रहों की अनुकूलता होने के कारण लाभ कारक योग भी बन रहे हैं, जिसमें मानसिक मनोरथों की पूर्ति कारक योग भी बना रहे हैं. साथ में धन प्राप्ति कारक का भी योग बन रहा है. साथ ही पुत्र सुख और सम्मान कारक योग बन रहा है.
इन उपायों से कर सकते हैं संकट का नाश
सामान्य रूप से पेट से संबंधित पीड़ा हड्डियों के जोड़, नीचे के दांत, बड़ी आंत, मांसपेशियों में दर्द कारक योग बन रहा है. विशेष परिस्थिति में हड्डियों का टूटना भी कारक योग बन रहा है. इसके जो ग्रह समन के उपाय हैं, उसमें हनुमत पूजन और सूर्य उपासना के साथ बाल्मिकी कृत सुंदरकांड का पाठ और दुर्गा सप्तशती के चौथे अध्याय का पाठ करना श्रेष्ठकर होगा. गौरतलब है कि आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सामान्य रूप से पेट से संबंधित पीड़ा हड्डियों के जोड़, नीचे के दांत, बड़ी आंत, मांसपेशियों में दर्द कारक योग बन रहा है.
ये भी पढ़ें:- गुस्से से लाल आंखें, सिर पर पट्टी; पवन सिंह का रौद्र रूप देख डर जाएंगे आप! “बजरंगी” में गूंजेगा एक्शन
प्रभाव को किया जा सकता है कम
हालांकि ज्योतिषाचार्य के द्वारा बताए गए उपायों को करके वृश्चिक राशि के जातक अपने ऊपर चल रहे अशुभत्व कारक योग को समाप्त कर सकते हैं. उसके प्रभाव को काम किया जा सकता है. आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुल मिलाकर अच्छा समय हो सकता है. लेकिन इन तमाम परेशानियों से बचने के लिए ज्योतिषाचार्य के बताए गए उपायों को अपना सकते हैं. इससे आपके जीवन में अनुकूल परिस्थिति आएगी.
Darbhanga,Bihar
February 15, 2025, 00:06 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
