वुडन शोपीस के हैं शौकीन, तो नैनीताल की इस दुकान में जरूर करें विजिट

Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:
नैनीताल के माल रोड पर स्थित मनमोहन गिफ्ट्स शॉप, जो 1990 से पर्यटकों को आकर्षित कर रही है, यहां लकड़ी से बने आकर्षक उत्पाद मिलते हैं. शीशम और देवदार जैसी मजबूत लकड़ियों से बनी वुडन घड़ियां, शोपीस और मूर्तियां, ह…और पढ़ें

नैनीताल की माल रोड में स्थित मनमोहन गिफ्ट शॉप.
हाइलाइट्स
- मनमोहन गिफ्ट्स शॉप में 50 रुपये से वुडन प्रोडक्ट्स मिलते हैं.
- शीशम और देवदार की लकड़ी से बने आकर्षक वुडन शोपीस उपलब्ध हैं.
- नैनीताल की माल रोड पर स्थित यह शॉप 1990 से पर्यटकों को आकर्षित कर रही है.
नैनीताल: उत्तराखंड का नैनीताल अपनी सुन्दर वादियों के साथ ही यहां मिलने वाली कई अनोखी चीजों के लिए भी जाना जाता है. नैनीताल की माल रोड में आपको कई दुकानें मिल जाएंगी जहां आपको कई तरह के एंटीक आइटम्स देखने को मिलेंगे, इन्हीं में से एक दुकान है मनमोहन गिफ्ट्स, साल 1990 से ये गिफ्ट शॉप नैनीताल की अपर माल रोड में स्थित है. यहां आपको लकड़ी से बने कई तरह के आकर्षक समान देखने को मिलेंगे. इस शॉप में आपको वुडन क्लॉक, वुडन कप, वुडन मूर्तियां, और कई तरह के आकर्षक वुडन शोपीस मिल जाएंगे. यहां मिलने वाले वुडन प्रोडक्ट्स की कीमत 50 रुपये से शुरू है.
मनमोहन गिफ्ट्स के दुकानदार गौरव कुमार बताते हैं कि उनके पास मिलने वाले वुडन प्रोडक्ट्स बनाने के लिए विशेष रूप शीशम, देवदार जैसी मजबूत लकड़ियों का उपयोग किया जाता है. इन लकड़ियों की नक्काशी और डिज़ाइनिंग में कुशल कारीगरों का हाथ होता है, जो कई पीढ़ियों से इस काम को कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ लकड़ी के समान को बाहर से भी मंगवाया जाता है. साथ ही, उनके यहां आपको खास आकर्षक डिजाइनों में लकड़ी की घड़ियां मिलेंगी, जो नैनीताल आने वाले पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती हैं.
पर्यटकों को आकर्षित करते हैं वुडन प्रोडक्ट्स
नैनीताल आने वाले पर्यटक इस गिफ्ट शॉप से वुडन प्रोडक्ट्स को खरीदना नहीं भूलते. कई लोग यहां से लकड़ी की खूबसूरत घड़ियां और लकड़ी की मूर्तियां अपने घरों की सजावट के लिए ले जाते हैं. यहां मिलने वाले उत्पादों की कीमत महज 50 रुपये से शुरू होती है, जो इसे हर बजट के लिए इन उत्पादों को किफायती बनाती है. साल 1990 से लेकर आज तक, मनमोहन गिफ्ट्स ने अपनी गुणवत्ता और अनोखे डिजाइनों के कारण नैनीताल में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है. अगर आप नैनीताल घूमने जाएं, तो इस ऐतिहासिक गिफ्ट शॉप पर जाना न भूलें.
Nainital,Uttarakhand
February 15, 2025, 22:15 IST
