लड़की से पहलवानी कराओगे तो शादी नहीं होगी.. तानों के बीच शानू ने सबको किया चुप

Last Updated:
Woman Wrestler Shanu Singh: छतरपुर की शानू सिंह बनाफर ने ऑल इंडिया महिला कुश्ती में हिस्सा लिया और गोल्ड जीतने का सपना देख रही हैं. गांव के तानों के बावजूद, परिवार के समर्थन से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया.

महिला पहलवान शानू सिंह.
हाइलाइट्स
- शानू सिंह ने ऑल इंडिया महिला कुश्ती में हिस्सा लिया.
- गांव के तानों के बावजूद शानू ने हिम्मत नहीं हारी.
- शानू का सपना ऑल इंडिया महिला कुश्ती में गोल्ड लाना है.
छतरपुर. छतरपुर जिले के नाहरपुर गांव की रहने वाली शानू सिंह बनाफर हाल ही में ऑल इंडिया महिला कुश्ती खेलकर अपने जिले लौटी हैं. हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने में उन्हें लोगों के ताने सुनने पड़े. शानू के परिवार से गांव के लोग कहते थे कि अगर लड़की को पहलवानी करवाओगे तो उसकी शादी नहीं होगी. इसके बावजूद शानू ने हिम्मत नहीं हारी और अब उनका सपना ऑल इंडिया गोल्ड लाना है.
ऑल इंडिया महिला कुश्ती में खेलने का मौका मिला
शानू सिंह बनाफर बताती हैं कि हाल ही में पंजाब के भटिंडा में ऑल इंडिया महिला कुश्ती खेलकर आई हूं. पहले जिला स्तर पर खेला, फिर संभाग स्तर पर, फिर राज्य स्तर पर गोल्ड जीता और इसके बाद ऑल इंडिया महिला कुश्ती में खेलने का मौका मिला.
कॉलेज से मिला गाइडेंस
शानू कहती हैं कि पहली बार इस लेवल तक कुश्ती खेली है और यहां तक पहुंची हूं. इस गेम में पहली बार कदम रखा और जीत हासिल की. कुश्ती खेलने के लिए कॉलेज से ही गाइडेंस मिला.
ऑल इंडिया महिला कुश्ती में लाना है गोल्ड
शानू बताती हैं कि बीए फाइनल ईयर में पढ़ रही हूं. पढ़ाई तो चलती रहेगी लेकिन अब मैंने कुश्ती में कदम रखा है तो इसी में आगे बढ़ना चाहती हूं. फिलहाल पढ़ाई चल रही है लेकिन सपना ऑल इंडिया महिला कुश्ती में गोल्ड लाना है.
लोगों से सुनने को मिलते थे ताने
शानू बताती हैं कि पिछले बार जब जिला महिला कुश्ती में हारी थी तो गांव के लोग ताने मारते थे कि लड़की को पहलवानी मत करवाओ, नहीं तो उसकी शादी नहीं होगी. ग्रामीण क्षेत्र से होने के कारण लोग स्कूल भेजने के लिए भी मना करते थे, लेकिन जब स्टेट में गोल्ड लेकर आई तो लोगों की सोच बदल गई. हालांकि, फैमिली ने सपोर्ट करना नहीं छोड़ा था.
Chhatarpur,Madhya Pradesh
March 04, 2025, 13:46 IST
