लटका परिणाम… अभ्यर्थियों ने किया ब्रह्मभोज, दी अर्धनग्न प्रदर्शन की चेतावनी!

Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Jharkhand Student Protest: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के अध्यक्ष पद के सात महीने से रिक्त रहने के कारण सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम अटका हुआ है. अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं और 19 फरवरी को फिर प्रदर्श…और पढ़ें

अभ्यर्थी
हाइलाइट्स
- जेपीएससी अध्यक्ष का पद 7 महीनों से रिक्त है.
- अभ्यर्थियों ने जेपीएससी कार्यालय के बाहर पिंडदान किया.
- 18 तारीख तक नियुक्ति न होने पर अर्धनग्न प्रदर्शन की चेतावनी.
हजारीबाग. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी)के अध्यक्ष का पद पिछले 7 महीना से रिक्त पड़ा हुआ है. जिस कारण से 11वीं से लेकर 13वीं सिविल सेवा परीक्षा का मेन्स का रिजल्ट अटका हुआ है. अभ्यर्थी लगातार आंदोलनरत है. गुरुवार के दिन अभ्यर्थियों ने अनूठा प्रदर्शन भी किया था. जहां अभ्यर्थियों ने आयोग के कार्यालय के बाहर ही पंडित बुलाकर जेपीएससी का पिंडदान और ब्रह्मभोज किया था. अभ्यर्थी पुनः अगले आंदोलन की तैयारी में जुट गए है. अभ्यर्थी पुनः 19 तारिक को अगले आंदोलन में जुटे हुए है.
एक अभ्यर्थी ने नाम न बताते हुए कहा कि जेपीएससी के चैयरमैन की नियुक्ति न होने के कारण वह लोग न घर के बचे न घाट के. जेपीएससी के कारण अब वह लोग दूसरे परीक्षा के लिए भी तैयारी नहीं कर पा रही है. घर वाले भी आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है कि उनकी आगे तक की पढ़ाई के लिए खर्च करें.
नहीं हुई नियुक्ति तो होगा प्रदर्शन
वहीं दूसरे अभ्यर्थी ने कहा कि जेपीएससी के अध्यक्ष की नियुक्ति नियम का राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री करते हैं लेकिन अब तक पिछले 7 महीना से नियुक्ति नहीं हो पाई है. जिस कारण से जेपीएससी के अभ्यर्थी अब परेशान हो चुके हैं. हम लोग 18 तारीख में होने वाले कैबिनेट बैठक का इंतजार कर रहे हैं अगर बैठक में जेपीएससी के अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती है. तो छात्र फिर अनूठे ढंग से प्रदर्शन करेंगे.
अर्धनग्न प्रदर्शन की चेतावनी
इन अभ्यर्थियों ने शनिवार के दिन राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से भी मुलाकात की थी. जब अभ्यर्थियों से पूछा गया कि मंत्री के तरफ से क्या कहा गया तो उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री ने यह आश्वासन दिया है कि जल्दी जेपीएससी में अध्यक्ष पद की नियुक्ति होगी. अभ्यर्थियों ने कहा कि 18 तारीख के कैबिनेट के बाद पुरुष अभ्यर्थी अर्धनग्न होकर आयोग के कार्यालय के बाहर की प्रदर्शन करेंगे. वहीं महिला अभ्यर्थी अपना बाल मुंडन करवाएगी.
महिला अभ्यर्थी ने बताया
महिला अभ्यर्थी ने भी कहा कि घर वाले लगातार शादी के लिए दबाव बना रहे हैं. ऐसे में सरकार अगर जल्द से जल्द मेंस परीक्षा का रिजल्ट नहीं जारी करते हैं तो पढ़ाई जारी रखने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.
राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की ने भी कहा कि माननीय मुख्यमंत्री इसके लिए बेहद चिंतित है. किसी योग्य, बिना दाग वाले को अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त करना चाहती हैं. जिस कारण से नियुक्ति प्रक्रिया में देरी हो रही है जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और रिजल्ट जारी होगा.
Hazaribagh,Jharkhand
February 17, 2025, 00:27 IST
