Trending

रोमांटिक हीरो बना तो हुआ FLOP, विलेन बन संभला करियर, CM की पोती संग बसाया घर

Last Updated:

जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं. उन्होंने 43 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. लेकिन इंडस्ट्री में उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हो सका, जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी. 43 से ज्यादा फिल्मों काम करने वाले इस एक्टर को बॉल…और पढ़ें

रोमांटिक हीरो बना तो हुआ FLOP, विलेन बन संभला करियर, CM की पोती संग बसाया घर

एक्टर को 6 महीने तक कोई काम नहीं मिला था.

हाइलाइट्स

  • हीरो बनने आया था बना विलेन.
  • फ्लॉप एक्टर्स में होती है गिनती.
  • अपने बिजनेस का मालिक है ये एक्टर.

नई दिल्ली. राजनीति और सिनेमा का एक बेजोड़ रिश्ता है. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेसेस हुईं, जिन्होंने या तो राजनीति में आकर सियासी गोटियों से चाल चलीं. वहीं, कुछ को राजनेताओं से प्यार हो गया. लेकिन क्या आप उस फ्लॉप एक्टर को जानते हैं, जिन्होंने सुष्मिता सेन के साथ फिल्म में डेब्यू किया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी. एक्टर का रोमांटिक हीरो बनने का सपना चकनाचूर हो गया. हालांकि, विलेन बन उन्होंने पर्दे पर खूब सुर्खियां लूटीं. फिल्मों के साथ ये एक्टर अपनी लवस्टोरी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे. सीएम की पोती को देखते ही ये दिल हार बैठे और शादी की फैसला कर लिया.

हम बात कर रहे हैं उस एक्टर की, जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म ‘दस्तक’ से एंट्री मारी थी. डायरेक्टर महेश भट्ट की इस फिल्म के साथ ही मिस वर्ल्ड सुष्मिता सेन ने भी डेब्यू किया था. लेकिन एंट्री फ्लॉप हुई. सुष्मिता सेन संग काम कर चुके वो एक्टर हैं, शरद कपूर. इनके पापा एक बिजनेसमैन और मां हाउसवाइफ हैं. इनके दो भाई दीपक कपूर और गौतम कपूर भी हैं.

इवेंट में शामिल होने के बाद ठाना एक्टर बनूंगा
शरद कपूर का फिल्मी दुनिया से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहा. शरद कपूर 90 के दशक में अपने करियर के लिए जमीन तलाश रहे थे. इसी दौरान कोलकाता में एक ‘होप-86’ नाम का इवेंट हुआ. इस इवेंट में शरद कपूर भी शामिल हुए थे. यहां पहुंचे फिल्मी सितारों की पॉपुलरिटी देख शरद भी इसकी दीवानगी में घुल गए और एक्टर बनने के सपने बुनने लगे.

sharad s kapoor, sharad s kapoo age, Flop actor sharad s kapoor, sharad s kapoor married to former cm grandaughter, sharad s kapoor career story, sharad s kapoor life story, sharad s kapoor debut with sushmita sen, sharad s kapoor wife name, where is sharad s kapoor now, sharad s kapoor net worth, शरद कपूर , शरद कपूर

पहली फिल्म में साइको लवर का किरदार निभाया था. फाइल फोटो. 

काम के लिए 6 महीने तक मुंबई की गलियों में भटके
शरद का इंडस्ट्री में कोई माई-बाप नहीं थी. फैसला एक्टर बनने का कर चुके थे. इसलिए अपने प्लान के बारे में मौका लगते ही घरवालों से भी बात कर डाली. घरवालों ने बेटे के फैसले में उसका साथ दिया और फिर शरद साल 1993 में शरद कपूर मायानगरी मुंबई में पहुंच गए. यहां शरद कपूर ने स्ट्रगल शुरू किया और करीब 6 महीने तक रोजाना मुंबई की गलियों में भटकते रहे.

महेश भट्ट की फिल्म से किया था डेब्यू
करीब 6 महीने तक शरद कपूर को काम नहीं मिला और फिर वापस घर लौट जाने का मन बना लिया. लेकिन इसी दौरान शरद कपूर की किस्मत के दरवाजे पर दस्तक हुई. फिल्म ‘स्वाभिमान’ में शरद कपूर को 1 छोटा किरदार मिल गया. फिर ‘चाहत और नफरत’ और ‘आंखें’ जैसे शोज मिले. इसके बाद शरद कपूर पर नजर पड़ी डायरेक्टर महेश भट्ट की. महेश भट्ट ने अपनी फिल्म में शरद कपूर को लीड रोल दे दिया. फिल्म का नाम था ‘दस्तक’. शरद कपूर के साथ सुष्मिता सेन को बतौर हीरोइन कास्ट किया गया. इसमें उन्होंने साइको लवर का किरदार निभाया था.

sharad s kapoor, sharad s kapoo age, Flop actor sharad s kapoor, sharad s kapoor married to former cm grandaughter, sharad s kapoor career story, sharad s kapoor life story, sharad s kapoor debut with sushmita sen, sharad s kapoor wife name, where is sharad s kapoor now, sharad s kapoor net worth, शरद कपूर , शरद कपूर

एक्टर ने शाहरुख खान के साथ भी काम किया है. फोटो साभार-@IMDb

कई फिल्में हुईं फ्लॉप, कुछ डिब्बा बंद
शरद कपूर ने इसके बाद कई मूवीज कीं. इसमें ‘विश्वविधाता’, ‘आंखों में तुम हो’, ‘तमन्ना’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके बाद एक्टर ने 15 से ज्यादा और फिल्में साइन की, जिन्में से कुछ फ्लॉप हो गईं और कुछ डिब्बा बंद हो गईं. कभी बनी ही नहीं पाईं. इसके बाद उनको हीरो के रोल्स मिलने बंद हो गए और फिर उन्हें सपोर्टिंग रोल्स और विलन के रोल्स मिलने लगे.

भाईयों के साथ शुरु किया बिजनेस
43 फिल्में करने के बाद भी शरद कपूर को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. अपने करियर की नैया पार होते ना देख शरद ने भाइयों के साथ कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरू में रेस्टोरेंट खोला और उनका ये साइड बिजनेस चल पड़ा. इस बिजनेस के साथ शरद कपूर फिल्मों में भी काम करते रहे.

sharad s kapoor, sharad s kapoo age, Flop actor sharad s kapoor, sharad s kapoor married to former cm grandaughter, sharad s kapoor career story, sharad s kapoor life story, sharad s kapoor debut with sushmita sen, sharad s kapoor wife name, where is sharad s kapoor now, sharad s kapoor net worth, शरद कपूर , शरद कपूर

 बॉलीवुड से गुमनाम हो चुके हैं शरद कपूर. फोटो साभार-@IMDb

2008 में शादी की एक्स सीएम ज्योति बसु की पोती से शादी
शरद कपूर अपनी निजी जिंदगी की लवस्टोरी को लेकर भी चर्चा में रहे. शरद कपूर ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे ज्योति बसु की पोती कोयल बसु से साल 2008 में शादी रचाई थी. हालांकि, नामी नेता के दामाद बनने के बाद आज भी वो गुमनाम हैं. हाल ही में उनके खिलाफ एक महिला ने रेप की कोशिश का आरोप लगाया था. जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए थे.

homeentertainment

रोमांटिक हीरो बना तो हुआ FLOP, विलेन बन संभला करियर, CM की पोती संग बसाया घर

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन