रायपुर मेयर के बेटे ने बीच सड़क पर काटा गदर, बीच सड़क पर बर्थ्डे पार्टी

Last Updated:
Viral Video: कानून और सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेट करने का मामला सामने आया है. यह मामला तब और गंभीर हो जाता है जब इसमें रायपुर की महापौर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे का नाम शामिल हो. व…और पढ़ें

महापौर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे
हाइलाइट्स
- महापौर के बेटे ने सड़क पर केक काटा, वीडियो वायरल
- सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन से कानून की धज्जियां उड़ीं
- कलेक्टर ने कहा, नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी
रायपुर. राजधानी रायपुर में कानून और सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज कर सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेट करने का मामला सामने आया है. यह मामला तब और गंभीर हो जाता है जब इसमें रायपुर की महापौर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे का नाम शामिल हो. वायरल वीडियो में मेहुल चौबे अपने दोस्तों के साथ बीच सड़क पर केक काटते और आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं, जबकि सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की हरकत करना कानूनी रूप से अपराध है.
वीडियो वायरल, कानून की उड़ी धज्जियां!
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सड़क के बीचों-बीच केक रखा गया है और मेहुल चौबे अपने दोस्तों के साथ उसे काट रहे हैं. इस दौरान पटाखे फोड़े जा रहे हैं और जोरदार आतिशबाजी भी की जा रही है, जिससे निश्चित तौर पर आसपास का माहौल अशांत हुआ है. गौरतलब है कि सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह का जश्न मनाना न केवल यातायात बाधित करता है बल्कि दुर्घटना की संभावना भी बढ़ा देता है. इसके बावजूद, रायपुर महापौर के बेटे द्वारा इस तरह के नियमविरोधी कृत्य को अंजाम दिया जाना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है.
की जा रही है कठोर कार्रवाई – कलेक्टर गौरव कुमार
रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह का कहना है कि जो लोग सिविक सेंस को भूलकर सड़कों पर जन्मदिन मनाने के लिए निकल आते हैं, वे कई बार सड़क के अवरोधक बन जाते हैं, सड़क के नियमों का पालन नहीं करते हैं. अवैध रूप से सड़कों पर अतिक्रमण करने की कोशिश करते हैं, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हैं और कहीं पर भी इधर-उधर पार्किंग में गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जो कि आम जनजीवन को प्रभावित करता है। इसलिए कलेक्टर होने के नाते मेरा आप सभी से निवेदन है कि सड़क सुरक्षा से संबंधित जितनी भी चीजें हैं, उनका कड़ाई से पालन करें. अगर कोई भी सार्वजनिक स्थानों पर बीच सड़क में जन्मदिन मनाता है, तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. ऐसा कोई काम ना करें जिससे खुद के अलावा परिवार और समाज के लिए कष्ट का कारण बने.
Raipur,Raipur,Chhattisgarh
March 02, 2025, 23:58 IST
