राजस्थान का बदला मौसम, सर्दी खत्म गर्मियां हुई शुरू, बारिश के आसार नहीं

Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
Jaipur Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार सोमवार राज्य का मौसम शुष्क रहा. जयपुर में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके राज्य में मौसम शुष्क रहा.वहीं, सर्वाधि…और पढ़ें

आगामी 48 घंटो में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट
राजस्थान का मौसम एक बार फिर बदल गया है. यहां बारिश और तेज सर्दी के बाद आने वाले हफ्ते में मौसम शुष्क रहने वाला है. सोमवार को अधिकांश जिलों का तापमान में बढ़ोतरी हुई. वहीं, सर्दी से भी राहत मिली. दिन में तेज धूप से गर्मी जैसे एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश में बारिश की कोई आशंका नहीं है. आने वाले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिर सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी आ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार राज्य का मौसम शुष्क रहा. जयपुर में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके राज्य में मौसम शुष्क रहा.वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 15 से 60 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 31.6 डिग्री, जयपुर में 28.7 डिग्री, सीकर में 28.0 डिग्री, कोटा में 29.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 32.3 डिग्री, बाड़मेर में 33.6 डिग्री, जैसलमेर में 31.8 डिग्री, जोधपुर में 31.6 डिग्री, बीकानेर में 30.8 डिग्री, चूरू में 30.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 29.0 डिग्री और माउंट आबू में 20.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जयपुर में 13.1 डिग्री, सीकर में 9.5 डिग्री, कोटा में 10.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.2 डिग्री, बाड़मेर में 13.4 डिग्री, जैसलमेर में 14.2 डिग्री, जोधपुर में 12.0 डिग्री, बीकानेर में 12.3 डिग्री, चूरू में 10.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 9.8 डिग्री और माउंट आबू में 6.2 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. वहीं, आगामी 48 घंटो में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट तथा न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट होने की संभावना है. इससे गर्मी के स्तर में बढ़ोतरी होगी.
Jaipur,Rajasthan
February 11, 2025, 06:40 IST
