रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना पर असम में एक्शन, पुलिस ने दर्ज की FIR

Last Updated:
Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर बताया कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के जरिये अश्लीलता फैलाने वाले सभी लोगों के ख…और पढ़ें

रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ी मुश्किलें. (फोटो साभार: Instagram@ranveerallahbadia)
हाइलाइट्स
- रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर अश्लीलता फैलाने का आरोप.
- असम पुलिस ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के खिलाफ FIR दर्ज की.
- रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी.
नई दिल्ली: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवादित कॉन्टेंट के चलते यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया, अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. अब असम पुलिस ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि गुवाहाटी पुलिस ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले यूट्यूबर्स और इन्फ्लूएंसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोपियों में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना जैसे कई पॉपुलर लोग शामिल हैं.
यूट्यूबर्स और शो के खिलाफ एक्शन लेने वाले वकील सत्यम सुराणा ने कहा कि वायरल वीडियो में समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अन्य पैनलिस्टों को अश्लील बातचीत करते हुए दिखाया गया है, जो उन्हें विचलित कर रहा है. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसे लोगों को सजा दिलाने के लिए कानून का सहारा लेना चाहता हूं और एक समाज के रूप में हमें इसके खिलाफ बोलना चाहिए.’

(फोटो साभार:X)
विवादित क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल
रणवीर इलाहाबादिया अपने पॉडकास्ट ‘बीयरबाइसेप्स’ के लिए मशहूर हैं. ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में यूट्यूबर ने एक कंटेस्टेंट से बेहद विवादित सवाल पूछा, ‘क्या आप पैरेंट्स को जीवन भर सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?’ शो का विवादित क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग रणवीर के कमेंट को बेहद शर्मनाक, भद्दा और अश्लील बता रहे हैं.
महिलाओं के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल
रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज की गई, जिसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. शिकायत में रणवीर, समय समेत अन्य लोगों पर महिलाओं के बारे में गलत शब्दों के इस्तेमाल और अश्लील बयानों का भी आरोप लगाया गया है. विवाद बढ़ने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके माफी मांगी. वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, ‘मेरे कमेंट मजाकिया नहीं था और मुझे इस बात का बहुत दुख है.’
February 10, 2025, 21:37 IST
