Religion

यूपी के इस शहर में दो पहिया वाहन चालकों के लिए जल्द लागू होगा नया नियम

Last Updated:

No Helmet, No Fuel- दोपहिया वाहनों से जुड़े सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्‍य से नो हेलमेट, नो फ्यूल नियम लागू किया जा रहा है.

नई दिल्‍ली. नोएडा में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा. यह नियम 26 जनवरी से लागू होगा. परिवहन आयुक्‍त ने 26 जनवरी तक पंप मालिकों को अपने स्टेशनों पर होर्डिंग लगाने और ग्राहकों के बीच जागरूकता फैलाने को कहा गया है. 8 जनवरी को परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने पंप संचालकों को निर्देश दिया कि हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया चालकों को ईंधन न दिया जाए. गौरतलब है कि शहर में बिना हेलमेट वाहन चलाना अब भी सबसे आम ट्रैफिक उल्लंघन है. पिछले साल ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए लगभग 28 लाख चालानों में से 17 लाख (लगभग 68%) चालान हेलमेट न पहनने पर ही किए गए थे.

जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य दोपहिया वाहनों से जुड़े सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है. वर्मा ने बताया कि प्रशासन ने पंप संचालकों से कहा है कि वे अपने स्टेशनों पर बड़े होर्डिंग लगाएं और ग्राहकों को 26 जनवरी से लागू होने वाली ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ पहल के बारे में सूचित करें. जिला मजिस्ट्रेट ने कहा “यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि बाइक सवारों को बिना हेलमेट के ईंधन न दिया जाए. चालक और पीछे बैठने वाले दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा.”

ये भी पढ़ें-  सिर्फ 1498 रुपये में लीजिए फ्लाइट का मजा, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुरू की फ्लैश सेल

हर दिन पांच हजार चालान
2022 में, शहर में ट्रैफिक पुलिस ने 22 लाख से अधिक चालान जारी किए, जिनमें से लगभग 60% चालान हेलमेट उल्लंघन के थे. मार्च 2023 से, पुलिस ने हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ सख्ती बढ़ाई, जिससे प्रतिदिन औसतन 5,000 चालान किए गए. मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 129 का उल्लेख किया, जिसके अनुसार दोपहिया वाहन चलाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के अनुरूप हेलमेट पहनना अनिवार्य है. इस अधिनियम की धारा 177 कहती है कि अधिनियम के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन करने वाले को दंड का सामना करना पड़ेगा.

क्‍या हो पाएगा पालन
2019 में इसी तरह की पहल से हेलमेट उल्लंघन में अस्थायी रूप से 30% की कमी आई थी. हालांकि, इसके कार्यान्वयन में कुछ चुनौतियां सामने आई थीं. उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव धर्मवीर चौधरी ने इस बार भी योजना के अनुपालन को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्‍होंने कहा “लगभग पांच साल पहले नोएडा प्रशासन ने इसी तरह के आदेश जारी किए थे. हालांकि, अनुपालन में व्यावहारिक समस्याएं आईं. जब बाइक सवारों को ईंधन देने से मना किया जाता है, तो वे पंप के कर्मचारियों से झगड़ा शुरू कर देते हैं. इससे कतार में खड़े अन्य लोगों को ईंधन मिलने में देरी होती है..”

source

viral blogs

About Author

You may also like

Vindhyavasini Mata
Religion

माँ विंध्यवासिनी मंदिर (मंदिर), विंध्याचल धाम मिर्जापुर

माँ विंध्यवासिनी मंदिर (मंदिर), विंध्याचल धाम मिर्जापुर विन्ध्यवासिनी धाम, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विन्ध्याचल नगर में गंगा के
Patan Devi Mandir, Patna: A Divine Abode of Shakti
Religion

Patan Devi Mandir, Patna: A Divine Abode of Shakti

परिचय भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर में मंदिरों का विशेष स्थान है। बिहार राज्य की राजधानी पटना में स्थित