मैदान में घुसकर खींचा खिलाड़ी का कॉलर, पाकिस्तान में सिक्योरिटी की कलई खुली

Last Updated:
champions trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था की कलई खुलती जा रही है. अफगानिस्तान-इंग्लैंड मैच के दौरान तो एक दर्शक ने खिलाड़ी का कॉलर ही पकड़ लिया.

अफगानिस्तान-इंग्लैंड मैच के दौरान एक दर्शक ने खिलाड़ी का कॉलर पकड़ लिया.
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था की कलई खुलती जा रही है. दो दिन पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के मुकाबले में एक आतंकी अपने नेता का पोस्ट लेकर मैदान पर घुस गया था. इसके एक दिन बाद पंजाब पुलिस को अपने 100 से अधिक जवानों को नाफरमानी के चलते बर्खास्त करना पड़ा. अब अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच में एक व्यक्ति सारी सुरक्षा तोड़कर मैदान में घुस गया. इतना ही नहीं उसने अफगान क्रिकेटर का कॉलर तक पकड़ लिया.
अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में बुधवार को इंग्लैंड को 8 रन से हराया. यह मैच लाहौर में खेला गया. मैच खत्म होते ही एक दर्शक सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस गया. जब वह मैदान में घुसा तो उसके पीछे 8-10 सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन पकड़ नहीं पाए. दर्शक दौड़ता हुआ सीधे अफगान क्रिकेटर के पास पहुंचा और उसके कॉलर पकड़कर लगभग झूल सा गया. सुरक्षाकर्मियों ने उसे बड़ी मुश्किल से अलग किया और लगभग घसीटते हुए मैदान से बाहर ले गए. इस सारे घटनाक्रम ने एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिकेट टीमों पर मंडरा रहे खतरे को उजागर कर दिया है.
इससे पहले सोमवार को बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में एक दर्शक मैदान के भीतर घुस गया था. उसने न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को लगे लगा लिया. बाद में पता चला कि वह दर्शक कोई आम क्रिकेटप्रेमी नहीं बल्कि प्रतिबंधित इस्लामी पार्टी तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान का समर्थक था.

सुरक्षाकर्मियों ने दर्शक को लगभग घसीटते हुए मैदान से बाहर किया.
इसके बाद मंगलवार को पाकिस्तान की पंजाब पुलिस के 100 से अधिक जवानों को बर्खास्त कर दिया गया था. इन जवानों ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सौंपी गई सुरक्षा ड्यूटी को निभाने को या तो इंकार कर दिया था या वे मौके पर पहुंचे ही नहीं थे.
Delhi,Delhi,Delhi
February 27, 2025, 02:07 IST
