मेरठ की टीचर प्रीति तोमर ने बेटियों की शिक्षा पर लिखी कविताएं, समाज को कर रही

Last Updated:
मेरठ की टीचर प्रीति तोमर ने बेटियों की शिक्षा पर कविताएं लिखी हैं. उनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है. प्रीति जी जल्द ही अपनी कविताओं की किताबें स्कूलों में बांटेंगी.

टीचर प्रीति तोमर
हाइलाइट्स
- प्रीति तोमर ने बेटियों की शिक्षा पर कविताएं लिखी हैं.
- कविताओं की किताबें स्कूलों में बांटेंगी.
- बेटियों की शिक्षा के लिए समाज को जागरूक कर रही हैं.
मेरठ: एक टीचर प्रीति तोमर ने बेटियों के लिए खास कविताएं लिखी हैं. वो चाहती हैं कि सभी लोग ये कविताएं पढ़ें और समझें कि बेटियों को पढ़ाना कितना जरूरी है.
समाज को जागरूक करना है उद्देश्य
प्रीति जी कहती हैं कि आज भी बहुत से लोग बेटों को ज्यादा और बेटियों को कम पढ़ाते हैं, जबकि बेटियां दो परिवारों की जिम्मेदारी निभाती हैं. अगर बेटी पढ़ी-लिखी होगी तो वो अपने बच्चों को भी अच्छी परवरिश देगी और समाज में आगे बढ़ेगी.
बेटियों का शिक्षित होना अनिवार्य
अपनी बात समझाने के लिए प्रीति जी ने मशहूर महिलाओं जैसे कल्पना चावला के बारे में भी लिखा है. उनकी कविताओं में एक बेटी की भावना दिखती है जो पढ़ना चाहती है, जैसे इस पंक्ति में – “माँ मुझे एक बस्ता ला दो, मैं भी पढ़ने जाऊंगी.” प्रीति जी जल्द ही अपनी कविताओं की किताबें सभी स्कूलों में बाँटना चाहती हैं. वो अलग-अलग जगहों पर जाकर अपनी कविताओं के जरिए लोगों को जागरूक भी कर रही हैं.
Meerut,Uttar Pradesh
March 04, 2025, 13:40 IST
