मुस्लिम लड़के की अनोखी शिव भक्ती, व्रत रखकर दे रहा मोहब्बत का पैगाम

Last Updated:
Mahashivratri 2025: यूपी में सहारनपुर के 13 साल का मोहम्मद जैद मुस्लिम परिवार से आते हैं. वह अपने हिंदू दोस्तों को देखकर 2 साल से महाशिवरात्रि पर व्रत रहते हैं. इसके साथ ही वह भगवान शिव के अनन्य प्रेमी हैं. वह…और पढ़ें

दोस्तों को पूजा पाठ करता देख मोहम्मद जैद के मन में जागी भोले की भक्ति
हाइलाइट्स
- मोहम्मद जैद शिवरात्रि पर व्रत रखते हैं.
- जैद हर साल कांवड़ यात्रा में भाग लेते हैं.
- जैद के माता-पिता उनकी आस्था का समर्थन करते हैं.
सहारनपुर: हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का सहारनपुर पहले से ही एक मिसाल रहा है. यहां पर हर धर्म के लोगों के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं. वहीं, सहारनपुर का 13 साल का एक बच्चा मुस्लिम परिवार से होने के बावजूद भगवान शिव का प्रेमी है, जो कि महाशिवरात्रि के मौके पर व्रत रख जलाभिषेक कर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
सहारनपुर के रहने वाले 13 वर्षीय मोहम्मद जैद जो कि पिछले कई साल से अपने दोस्तों को देखकर हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करता आ रहा है. इतना ही नहीं मोहम्मद जैद पिछले 2 साल से सावन महीने में चलने वाली कांवड़ यात्रा में हिस्सा लेकर हरिद्वार जाता है. वहां से गंगाजल लेकर पैदल सहारनपुर शिवालय में पहुंचकर जलाभिषेक भी करता है. 13 साल का मोहम्मद जैद हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को खराब करने वाले उन लोगों के मुंह पर तमाचा मार रहा है.
हिंदू देवी-देवताओं में है आस्था
मोहम्मद जैद के माता-पिता बताते हैं कि मोहम्मद जैद की हिंदू देवी-देवताओं में आस्था होने से उनको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने शुरू से ही अपने बच्चे को एक ही शिक्षा दी है. सबका मालिक एक है. मंदिर मस्जिद कहीं पर भी जाए, रूप अलग हो सकते हैं, लेकिन मालिक सबका एक ही है.
जानें कब जागी भोले की भक्ति
मोहम्मद जैद ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि उसके काफी सारे हिंदू दोस्त हैं. वह अपने दोस्तों को पूजा पाठ करता हुआ देखता था. इसके बाद उसके मन में भी आया कि वह भी पूजा पाठ करे. इसके बाद उसने अपने माता-पिता से पूछा और भोलेनाथ की भक्ति में लग गया. पिछले 2 साल से वह हरिद्वार जाकर कांवड़ भी लेकर आ रहा है.
इसके साथ ही प्रत्येक शिवरात्रि पर व्रत रखकर भगवान शिव को दही, दूध और गंगाजल से जलाभिषेक भी करता है. मोहम्मद जैद ने बताया कि कि उसको भोले की भक्ति करना काफी अच्छा लगता है. उसके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं है. जबकि उसके माता-पिता भी उसको पूरा सपोर्ट करते हैं.
माता-पिता को नहीं पड़ता कोई फर्क
मोहम्मद जैद की मां रोजिया प्रवीण ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि वह मुस्लिम धर्म से आते हैं. उनका 13 साल का बेटा है. उसके सभी दोस्त हिंदू धर्म से आते हैं. उनको पूजा पाठ करता हुआ देख इसका भी मन पूजा पाठ करने का करता है. रोजिया प्रवीण बताती हैं कि बेटे की भगवान शिव में आस्था को देखकर हम उसको रोकते नही है.
उनका बेटा सभी धर्म को एक समान मानता है. इसको शुरू से ही सिखाया गया है. सबका मालिक एक ही है. बस रूप अलग हो सकते हैं. शिवरात्रि पर मोहम्मद जैद ने व्रत रखा और सुबह-सुबह मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव का दूध, दही और जल से जलाभिषेक किया.
Saharanpur,Uttar Pradesh
February 26, 2025, 06:24 IST
