Trending

मुंगेर में ब्लॉक लेवल पर लगेगा जॉब कैंप, नोट कर लें तारीख

Last Updated:

Munger Bihar Rojgar Mela 2025: बिहार के मुंगेर जिला में प्रखंड वार नियाजन कैंप का आयोजन किया जाएगा. 5 प्रखंडों में 10 मार्च तक अलग-अलग तिथियों पर जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर और कैश कस्…और पढ़ें

X

जानकारी

जानकारी देते जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश 

हाइलाइट्स

  • मुंगेर में 27 फरवरी से 10 मार्च तक जॉब कैंप लगेगा.
  • सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर, कैश कस्टोडियन पदों पर भर्ती होगी.
  • चयनित युवाओं को 10-24 हजार तक सैलरी मिलेगी.

मुंगेर. बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के बीच रोज़गार की बहार आता दिख रहा है. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत अवर प्रादेशिक निर्देशालय पटना के तत्वावधान में फरवरी और मार्च माह में अलग-अलग तिथियों पर मुंगेर में जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा. यह नियोजन कैंप जिले के 05 प्रखंडों में 27 फरवरी से 10 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा. जहां सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर और कैश कस्टोडियन के पदों पर भर्ती की जाएगी. आपको बता दें कि इस दौरान सुरक्षा से जुड़े तीन पदों के बहाली की जाएगी. जिले के पांच प्रखंडों में 9 दिनों तक नियोजन कैंप का आयोजन होगा.

9 दिनों तक लगेगा नियोजन कैंप

मुंगेर के जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि 27 और 28 फरवरी को मुंगेर जिले के खड़गपुर प्रखंड परिसर में, 03 और 04 मार्च को मुंगेर जिले के बरियारपुर  प्रखंड परिसर में, 05 और 06 मार्च को मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड परिसर में, 07और 08 फरवरी को मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड परिसर में एवं अंतिम रोजगार मेला 10 मार्च को जिला नियोजनालय मुंगेर में आयोजित की जाएगी.

तीन पद पर 50 युवाओं की होगी बहाली

जिला नियोजनालय से मिली जानकारी के मुताबिक SIS ट्रेनिंग सेंटर चकाई जमुई नियोजन के द्वारा सुरक्षा जवान के 30 पदों पर  मैट्रिक पास लड़कों की बहाली की जाएगी, जिन्हें 10 हज़ार से लेकर 22 हज़ार रुपए तक वेतन मिलेंगे. इसके अलावा दूसरा पद सुपरवाइजर का. इसके लिए 10 सीटों पर इंटर पास अभ्यर्थियों को 17 हजार से लेकर 24 हजार रूपए तक सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा तीसरा पद कैश कस्टोडियन का है. इस पद पर 10 अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को 13 हजार से लेकर  19 हजार  तक वेतन मिलेंगे. हालांकि सभी पदों पर उम्र सीमा 19 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक और हाइट 170 सेंटीमीटर के आस-पास होगी.

चयनित अभ्यर्थियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

नियोजन कैंप में अभ्यर्थियों का चयन SIS के मानकों के अनुसार किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को एक महीने का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें भोजन और आवास की सुविधा भी शामिल होगी. अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए किट/सामग्री भी दी जाएगी. अभ्यर्थियों को इसका खर्च स्वयं वहन करना होगा. जिला रोजगार कार्यालय केवल निजी आयोजकों और अभ्यर्थियों के बीच समन्वय और सहयोग की भूमिका निभाएगा. हालांकि इस रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों का एनसीएस पर निबंध होना अनिवार्य है.

homecareer

मुंगेर में ब्लॉक लेवल पर लगेगा जॉब कैंप, नोट कर लें तारीख

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन