Trending

मालदार बूड्ढों की तलाश में लड़की, छोटे कपड़े में ट्रक पर छपवाया विज्ञापन!

Last Updated:

एक लड़की ने छोटे कपड़ों में ट्रक के ऊपर अजीबोगरीब विज्ञापन छपवाया. उस विज्ञापन में लड़की ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया और लिखा कि उसे मालदार बूड्ढों यानी रईस शुगर डैडी की तलाश है.

मालदार बूड्ढों की तलाश में लड़की, छोटे कपड़े में ट्रक पर छपवाया विज्ञापन!

शियाने के इस विज्ञापन से महिलाएं नाराज हैं. (photo- instagram)

दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जो अजीबोगरीब हरकतों की वजह से चर्चा में आ जाते हैं. ऐसी ही एक महिला ऑस्ट्रेलिया में सिडनी की रहने वाली 22 साल की शियाने फॉक्स (Shianne Foxx) हैं. शियाने कभी एक साधारण ट्रेडी (निर्माण कार्यकर्ता) थीं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने लिए एक रईस “शुगर डैडी यानी मालदार बूड्ढों” को पार्टनर के तौर पर ढूंढने का अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने एक ट्रक पर अपनी बोल्ड तस्वीर के साथ विज्ञापन लगवाया, जिसने उन्हें रातोंरात सुर्खियों में ला दिया. ट्रक पर लगाया गया यह विज्ञापन सिडनी के मॉस्मन इलाके में देखा गया, जो ऑस्ट्रेलिया का एक बेहद संपन्न इलाका है. पार्ट-टाइम ट्रेडी और ओनलीफैन्स मॉडल (Onlyfans Model) शियाने का यह कदम उनकी ज़िंदगी बदलने की महत्वाकांक्षा को दिखाता है. शियाने ने इस विज्ञापन के लिए 2,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1 लाख 8 हजार रुपए) खर्च किए और इसे मॉस्मन जैसे इलाके में चलवाया, जहां धनी और बुजुर्ग लोग रहते हैं. वह इसे अपने लिए “सही मौका” मानती हैं.

विज्ञापन में उनकी तस्वीर के साथ उनका फोन नंबर और इंस्टाग्राम हैंडल भी था. उनका मानना है कि यह कदम उन्हें तेज़ी से सफलता दिला सकता है. शियाने फॉक्स ने अपने विज्ञापन में एक बोल्ड तस्वीर छपवाई, जिसमें वह क्रॉप टॉप और अंडरवेयर में बिस्तर पर बैठी हैं. ट्रक पर लिखा था, “क्या आप अमीर, बुजुर्ग और अकेले हैं? मैं एक शुगर डैडी की तलाश में हूं.” यह ट्रक मॉस्मन की सड़कों पर घूमा और जल्द ही यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. विज्ञापन के बाद शियाने के पास मैसेज और कॉल्स की बाढ़ आ गई. news.com.au से बात करते हुए उन्होंने कहा, “कई लोगों ने संबंध बनाने या दूसरे बेहद निजी कार्यों के लिए संपर्क किया, लेकिन मैं तब तक उन्हें जवाब नहीं देती, जब तक वे अपने बैंक बैलेंस की स्क्रीनशॉट न भेजें.” उन्होंने बताया कि कई धनी लोग उनसे बात कर रहे हैं. इनमें एक मॉस्मन का अकेला बुजुर्ग भी है, जिसके पास 15 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 82 करोड़ रुपए) से ज़्यादा की संपत्ति है. इस शख्स की पत्नी कुछ साल पहले गुज़र चुकी है. शियाने इसे अपना “सबसे पसंदीदा उम्मीदवार” मानती हैं.

विज्ञापन का विरोध करने वाली महिलाओं को शियाने ने करारा जवाब दिया है.

शियाने आगे कहती हैं, “मैं कई इच्छुक पुरुषों से बात कर रही हूं और यह विज्ञापन मेरे लिए बड़ा मौका है.” लेकिन इस एडवर्टाइजमेंट की वजह से शियाने के लिए मुश्किलें भी हुईं. मॉस्मन के लोगों ने इसे “पूरी तरह अस्वीकार्य” कहा. एक महिला ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे सात साल के बेटे ने इसे पढ़ा और पूछा कि इसका मतलब क्या है. यह दुनिया कहां जा रही है?” किसी और ने कहा, “मॉस्मन के लिए यह शर्मनाक है. यहां ऐसा कुछ नहीं चलता.” कई लोगों ने शियाने को “गोल्ड डिगर” कहकर तंज कसा. याहू न्यूज़ से शियाने ने कहा, “जो नाखुश हैं, वे मेरी तरह अट्रैक्टिव नहीं हैं और अपनी 9 से 5 की नौकरी से परेशान हैं. इसलिए वे गुस्सा हैं.” शियाने का दावा है कि इस महीने उन्होंने ओनलीफैन्स से 100,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 54 लाख रुपए) कमाए हैं, जो आम लोगों की सालाना कमाई जितना है. वह इसे अपनी सफलता का हिस्सा मानती हैं. इतना ही नहीं, आलोचनाओं के बावजूद वह अपने फैसले पर कायम हैं और इसे अपनी ज़िंदगी बेहतर करने का रास्ता बताती हैं.

homeajab-gajab

मालदार बूड्ढों की तलाश में लड़की, छोटे कपड़े में ट्रक पर छपवाया विज्ञापन!

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन