Religion

महाकुंभ मेले में नहाने से पहले जानें ट्रैफिक नियम,नहीं तो स्नान रह जाएगा अधूरा

Last Updated:

Maha Kumbh Mela Traffic Diversion: यूपी में प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूट डायवर्जन किया गया है. इसके लिए मेला प्रशान से 11 जनवरी से 15 जनवरी तक का रूट डायवर्जन किया है. यहां मेला आने वाले श्रद्धालु रूट डायवर्जन…और पढ़ें

प्रयागराज: पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए मेला क्षेत्र के ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा कारणों से मेला क्षेत्र में आने वाले सभी वाहनों के यातायात में डायवर्जन किया गया है. साथ ही पार्किंग की व्यवस्था अलग से बनाई गई है.

बता दें कि 11 जनवरी को रात 8 बजे से 15 जनवरी की रात 8 बजे तक के लिए यह निर्णय लिया गया है. महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रशासनिक एवं चिकित्सीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों की इंट्री पर रोक लगा दी गई है. इसके लिए रूट डायवर्जन भी किया गया है. साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को बनाई गई पार्किंग में ही खड़ा करने का निर्देश दिया गया है.

जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग:

1– चीनी मिल पार्किंग

2– पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड

3- समयामाई मंदिर कछार पार्किंग

4- बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी-दक्षिणी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा.

बता दें कि जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन इन पार्किंग स्थलों में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे.

वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग

1- महुआ बाग थाना झूंसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग)

2- सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन

3- नागेश्वर मंदिर पार्किंग

4- ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग

5- शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग में पार्क कराया जाएगा.

वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहनों यहां पार्किंग होगी. साथ ही वाहनों को खड़ा करके पैदल छतनाग मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश किया जा सकता है.

मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग

1- देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी-दक्षिणी

2- टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ-मवईया-देवरख

3- ओमेंक्स सिटी पार्किंग

4- गजिया पार्किंग उत्तरी-दक्षिणी

मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहनों को यहां खड़ा किया जा सकता है. साथ ही यहां से पैदल अरैल बांध रोड से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे.

रीवा-बांदा-चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग

1- नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी-पश्चिमी विस्तार

2- एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी

3- महेवा पूरब-पश्चिम पार्किंग

4- मीरखपुर कछार पार्किंग में पार्क कराया जाएगा

रीवा-बांदा-चित्रकूट से आने वाले वाहन यहीं अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड रीवा मार्ग व न्यू रीवा मार्ग होकर अरैल बांध से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे.

कानपुर-कौशांबी की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग

1- काली एक्सटेंशन प्लाट नंबर 17 पार्किंग

 2- इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान

3- पार्किंग दधिकांदो मैदान पार्किंग पार्क कराया जाएगा

कानपुर-कौशांबी की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग यहां होगी. इसके अलावा यहां अपनी गाड़ियां खड़ी कर पैदल जीटी जवाहर चौराहा होते हुए काली मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे.

लखनऊ-प्रतापढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग

1- गंगेश्वर महादेव कछार पार्किंग

3– नागवासुकी पार्किंग

4- बक्शी बांध कछार पार्किंग

5- बड़ा बागड़ा पार्किंग

6- आईईआरटी पार्किंग उत्तरी-दक्षिणी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा. लखनऊ-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन उपरोक्त पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल नवास की मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे.

अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग

1- शिव बाबा पार्किंग पार्किंग में पार्क कराया जाएगा.अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन  पार्किंग में अपने वाहन को खड़ा करके संगम लोवर मार्ग से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे.

मेला क्षेत्र में पैदल श्रद्धालुओं का रास्ता

संगम आने वाले श्रद्धालुओं को जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैंप से होते हुए संगम तक जा सकेंगे. संगम से वापसी का पैदल मार्ग-संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटर लाकिंग होते हुए अपने गंतव्य को वापस जा सकेंगे. संगम मेला क्षेत्र में जाने वाले प्रवेश मार्ग पर जवाहरलाल नेहरू मार्ग काली सड़क से एवं निकास मार्ग त्रिवेणी मार्ग प्रस्तावित है. यहां प्रमुख स्नान पर्व के दिनों में अक्षयवट दर्शन के लिए बंद रहेगा .

source

viral blogs

About Author

You may also like

Vindhyavasini Mata
Religion

माँ विंध्यवासिनी मंदिर (मंदिर), विंध्याचल धाम मिर्जापुर

माँ विंध्यवासिनी मंदिर (मंदिर), विंध्याचल धाम मिर्जापुर विन्ध्यवासिनी धाम, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विन्ध्याचल नगर में गंगा के
Patan Devi Mandir, Patna: A Divine Abode of Shakti
Religion

Patan Devi Mandir, Patna: A Divine Abode of Shakti

परिचय भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर में मंदिरों का विशेष स्थान है। बिहार राज्य की राजधानी पटना में स्थित