महराजगंज से शुरू हुई पैदल यात्रा, इस यात्रा में सनातन हिंदू रक्षात् युवाओं का

Agency:Local18
Last Updated:
महराजगंज के परतावल से शुरू हुई सनातन हिन्दू रक्षात् पदयात्रा 220 किमी की दूरी तय कर अयोध्या में रामलला के दर्शन करेगी. युवाओं की भागीदारी से सनातन धर्म को बढ़ावा मिलेगा.

सनातन हिन्दू रक्षात् पदयात्रा
हाइलाइट्स
- महराजगंज से अयोध्या तक 220 किमी की पदयात्रा शुरू हुई.
- यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म को बढ़ावा देना है.
- युवाओं की भागीदारी से सनातन संस्कृति को बल मिलेगा.
महराजगंज : उत्तर प्रदेश का महराजगंज जिला अक्सर चर्चा में रहता है और अपनी खास जगह के लिए भी जाना जाता है. यहां समय-समय पर अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं. ऐसा ही एक क्षेत्र है परतावल, जो काफी समृद्ध माना जाता है. यहां से इन दिनों सनातन हिन्दू रक्षात् पदयात्रा निकाली जा रही है, जिसका मकसद सनातन धर्म को बढ़ावा देना है. क्षेत्र के युवाओं ने इसे शुरू किया है और इसमें उनका पूरा समर्पण दिख रहा है. यह यात्रा परतावल से शुरू होकर अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जा रही है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है और लोग इसमें शामिल भी हो रहे हैं.
220 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करेगी पदयात्रा
यह पदयात्रा 220 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसे शुरू करने वालों ने बताया कि इसका मकसद सनातन धर्म की पुरानी परंपराओं को लोगों तक पहुंचाना है. इसमें स्थानीय और समाज के सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इससे सनातन धर्म का प्रचार होगा और उसकी पुरानी परंपराओं को लोगों तक पहुंचाया जाएगा. यह यात्रा सिर्फ अयोध्या में भगवान राम के दर्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे धार्मिक भावना बढ़ेगी और सनातन संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा. यह यात्रा 220 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और अलग-अलग जगहों पर रुकते हुए आगे बढ़ेगी. अलग-अलग जगहों से लोग इसमें शामिल होते जाएंगे.
सनातन हिंदू रक्षात् पदयात्रा में युवाओं का सहयोग
महराजगंज जिले के परतावल से शुरू हुई यह यात्रा लोगों के बीच सनातन संस्कृति की भावना को मजबूत करेगी और एक नई चेतना जगाएगी. महराजगंज जिले से यह पहली पदयात्रा है जो 220 किलोमीटर की दूरी तय करके अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करेगी. खास बात यह है कि इसमें युवाओं की अच्छी भागीदारी दिख रही है, जो सनातन संस्कृति के लिए एक सकारात्मक संदेश है.
Mahrajganj,Uttar Pradesh
February 23, 2025, 15:37 IST
