भोजपुर में ये क्या हुआ? 4 हजार से अधिक शिक्षकों का वेतन बंद,जिले में मचा हड़कंप

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के 1045 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित किया गया है. शिक्षा विभाग ने यह कड़ी कार्रवाई ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडम…और पढ़ें

ये क्या हो गया भोजपुर में ! 4 हजार से अधिक प्रिंसिपल और शिक्षकों का एक साथ वेतन
बिहार के भोजपुर में सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों पर बहुत बड़ी कार्यवाई शिक्षा विभाग ने किया है. एक हजार से ज्यादा प्राध्यापकों को वेतन को अगले आदेश तक रोक दिया गया है. साथ ही 3 हजार से ज्यादा शिक्षकों के वेतन को बंद कर दिया गया है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 968 प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल और 77 हाई/प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित किया गया है.
जिले के 1045 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित किया गया है. शिक्षा विभाग ने यह कड़ी कार्रवाई ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार आईडी) जेनरेट नहीं करने पर की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन ने बताया कि अपार आईडी बनाने में भोजपुर जिले का सूबे में 34 वां स्थान है. राज्य स्तरीय कार्यालय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्थिति में सुधार लाने की हिदायत दी है.
4180 प्राचार्य का वेतन बंद
1045 विद्यालय अपार आईडी बनाने में रुचि नहीं ले रहे है. जो उनकी लापरवाही एवं मनमर्जी पन को दर्शाता है. वर्ग एक से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए अपार आईडी जेनरेट करने के लिए पहले निर्देशित किया गया था. प्रखंड स्तर पर सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण संचालित कर इसके सभी पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई थी. अविलंब कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया था. लेकिन, धरातल पर अपार आईडी जेनरेट करने में कई विद्यालय ध्यान नहीं दे रहे है.
शिक्षकों द्वारा किया गया लापरवाही
55% से कम जिन विद्यालयों ने अपार आईडी बनाया है. दो दिनों के भीतर अपार आईडी जेनरेट करते हुए स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया है. भोजपुर जिले में अपार आइडी कार्ड बच्चों का बनाने के मामले में बड़े स्तर पर हाईस्कूल, मध्य विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य तथा शिक्षकों के द्वारा लापरवाही की जा रही है. आधा दर्जन बार से ज्यादा चेतावनी देने के बाद भी कार्य को पूरा नहीं करने वाले 4180 प्राचार्य और वर्ग शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन ने बंद कर दिया है.
इतिहास में दर्ज हुआ कार्यवाई
आदेश में डीईओ ने लिखा है कि जिले के 77 हाईस्कूल और 968 मध्य विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों को बार-बार कहे जाने के बाद भी कार्यों में रुचि नहीं लेने के कारण इन सभी का दो से लेकर 50 प्रतिशत तक ही अपार आइडी कार्ड बन पाया है. इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने 1,045 प्राचार्य और 3,135 वर्ग शिक्षक का वेतन अगले आदेश तक बंद करते हुए दो दिनों में अपार आइडी कार्ड जेनरेट करने का अल्टीमेटम दिया है. प्राचार्य और शिक्षकों की इस लापरवाही के कारण अपार आइडी कार्ड बनाने में भोजपुर जिला राज्य में अब तक के सबसे निचले स्तर 34वें स्थान पर पहुंच गया है. इस कारण राज्य स्तरीय बैठक में जिले के पदाधिकारियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भोजपुर के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है.
February 10, 2025, 09:31 IST
