भारत में Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत आई सामने, प्री-ऑर्डर शुरू, अभी बुक करने पर मिल रहे ये शानदार बेनेफिट

Samsung ने गैलेक्सी S25 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इसमें Galaxy S25, Galaxy S25 प्लस और Galaxy S25 अल्ट्रा को लॉन्च किया गया है. अमेरिका में इनकी कीमत क्रमश: 799, 999 और 1,299 डॉलर रखी गई है. अब भारत में इनकी कीमत को लेकर जानकारी सामने आ गई है. आइये जानते हैं कि भारत में ये फोन किस कीमत में उपलब्ध होंगे और इन पर क्या ऑफर मिलने वाले हैं.
प्री-ऑर्डर हो गए हैं शुरू
Galaxy S25 के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं. बड़े ऑनलाइन और कंपनी के ऑफलाइन स्टोर से इन्हें प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. इनकी बिक्री 7 फरवरी से शुरू होगी. भारत में Galaxy S25 के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 80,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 92,999 रुपये रखी गई है. Galaxy S25 प्लस की बात करें तो इसके 12GB + 256GB वर्जन के लिए 99,999 रुपये और 12GB + 512GB वर्जन के लिए 1,11,999 रुपये चुकाने होंगे.
Galaxy S25 अल्ट्रा है सबसे महंगा
Galaxy S25 अल्ट्रा इस सीरीज का सबसे महंगा फोन है. इसके बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये है. 12GB + 512GB: Rs 1,41,999 वर्जन के लिए ग्राहकों को 1,41,999 चुकाने होंगे. इसके टॉप 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 1,65,999 रुपये रखी गई है.
प्री-ऑर्डर पर मिल रहे ये ऑफर्स
Galaxy S25 सीरीज प्री-ऑर्डर करने पर सैमसंग ने कई शानदार ऑफर्स का ऐलान किया है. Galaxy S25 अल्ट्रा को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 21,000 रुपये तक के फायदे मिलेंगे. इसमें 12,000 रुपये की स्टोरेज अपग्रेड भी शामिल है. इसके अलावा ग्राहक 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI लेकर भी 7,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं. Galaxy S25 प्लस पर 12,000 रुपये और Galaxy S25 की बुकिंग पर 11,000 रुपये की छूट का फायदा उठाया जा सकता है. इसमें भी स्टोरेज अपग्रेड और कैशबैक पर मिलने वाला फायदा शामिल है.
ये भी पढ़ें-
YouTube ने अपने यूजर्स को दिया तोहफा! फ्री में मिल रहे ये शानदार फीचर्स, आज ही लें मजा
