भाग्य आज सिंह राशि पर मेहरबान, हर कदम पर मिल सकती है सफलता! जानें आज का राशिफल

Last Updated:
Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए सामान्य जाने वाला है. खासतौर पर वैसे जातक है जो प्रेम संबंध को शादी में बदलना चाहते हैं उनके लिए काफी उत्तम रहने वाला है. बाकियों के लिए कैसा रहेगा आज का दि…और पढ़ें

Singh Rashifal
हाइलाइट्स
- प्रेम संबंध को शादी में बदलने के लिए उत्तम दिन.
- करियर में सफलता की संभावना, खासकर सेल्स और मार्केटिंग में.
- स्वास्थ्य में ठंडी चीजों से परहेज करें, हड्डी की समस्या से सतर्क रहें.
रांची. ग्रहों की चाल पल-पल बदलती है ऐसे में ग्रहों की चाल आज सिंह राशि के जातकों के लिए बड़ा खास दिन लेकर आई है. दरअसल, खासतौर पर लंबे समय से वैसे जातक जो अपने प्रेम संबंध को शादी में बदलना चाहते थे. उनके लिए आज का दिन काफी उत्तम रहने वाला है. आईए जानते हैं रांची के ज्योतिष आचार्य से कि और बाकी सब मामले में दिन कैसा जाने वाला है.
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया, आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए सामान्य जाने वाला. लेकिन,खासतौर पर वैसे जातक है जो प्रेम संबंध को शादी में बदलना चाहते हैं उनके लिए काफी उत्तम रहने वाला है.
जानें विस्तार से
• करियर
करियर के लिहाज से आज का दिन काफी अच्छा जाने वाला है. खासतौर पर वैसे जो सेल्स सेक्टर में जुड़े हुए हैं या मार्केटिंग में है या फिर जो भाग दौड़ भरे काम करते हैं. उनके लिए आज का दिन काफी उत्तम है, वह जो भी चीज में हाथ लगाएंगे उसमें सफलता जरूर मिलेगी. इसलिए आज खाली ना बैठे या फिर आराम ना करें. बल्कि, आज के दिन का पूरा फायदा उठायें.
• लव लाइफ
लव लाइफ की काफी अच्छा रहने वाली है. खास तौर पर वैसे जातक जो अपने प्रेम संबंध को शादी में बदलना चाहते हैं उनके लिए आज का दिन काफी उत्तम है.
• स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आ रही है. लेकिन फिर भी आपको ठंडी चीजों से परहेज करके रहना होगा. वही, हड्डी से जुड़ी समस्या है तो भी आपको काफी सतर्क रहना होगा.
• आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति फिलहाल एक जैसा रहने वाला है. यानी की कोई लाभ नहीं तो कोई हानि भी नहीं. हां एक बात है आपको किसी को उधार देते समय सोचना पड़ेगा. क्योंकि वापस मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है और यहां पर धन की हानि भी हो सकती है.
• शिक्षा
शिक्षा के लिहाज से आज का दिन काफी उत्तम है. अगर आपने कोई कंपटीशन का एग्जाम दिया है या फिर कोई भी परीक्षा दिया है तो उसका सकारात्मक रिजल्ट मिलने की पूरी उम्मीद है और अगर आप एग्जाम की तैयारी भी कर रहे हैं तो काफी अच्छा खासा मन पढ़ाई में लगेगा.
Ranchi,Jharkhand
February 27, 2025, 02:31 IST
