'ब्याज लेना हराम है…' जब शाहरुख ने स्क्रिप्ट पढ़े बिना फिल्म में लगाए पैसे

Last Updated:
Shah Rukh Khan Movie Ittefaq Trivia: शाहरुख खान को यूं ही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता. वे जैसे दिखते हैं, वैसे बर्ताव भी करते हैं. उन्होंने दिवंगत फिल्ममेकर रवि चोपड़ा के बेटे अभय चोपड़ा को फिल्म बनाने में …और पढ़ें

शाहरुख खान ने अक्षय खन्ना की फिल्म ‘इत्तेफाक’ प्रोड्यूस की थी.
हाइलाइट्स
- शाहरुख ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े फिल्म ‘इत्तेफाक’ को प्रोड्यूस किया था.
- शाहरुख ने फिल्म के लिए ब्याज लेने से इनकार कर दिया था.
- फिल्म ‘इत्तेफाक’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.
नई दिल्ली: फिल्ममेकर रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की दरियादिली की तारीफ की. उन्होंने शाहरुख खान को बड़े दिलवाला इंसान बताया. दरअसल, शाहरुख उनके बेटे अभय चोपड़ा की फिल्म ‘इत्तेफाक’ की कहानी सुने बिना ही उसे प्रोड्यूस करने को तैयार हो गए थे. 2017 में आई फिल्म ‘इत्तेफाक’ को अभय चोपड़ा ने ही डायरेक्ट किया और लिखा था. इसमें अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा ने काम किया है.
रेनू चोपड़ा ने बताया कि शाहरुख खान ने फाइनेंस पर ब्याज लेने से इनकार करते हुए कहा था कि वे इसे ‘हराम’ मानते हैं. रेनू ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि बहुत से लोगों ने उनकी मदद की, उनमें से एक शाहरुख भी हैं. उन्होंने कहा, ‘देखिये, शाहरुख तो हमारे लिए पहले भी छोटे-मोटे रोल कर चुके हैं. जब ‘इत्तेफाक’ बनाने की बात आई, तो हमने सोचा कि उनसे ही बात करते हैं. मैंने पूछा कि आ जाऊं आपके पास? तो वे बोले, ‘नहीं रेनू जी, आप क्यों आ रही हैं, मैं आता हूं. आप बड़ी हैं, आपका मान-सम्मान बनता है.’ मैंने कहा- शाहरुख 3 हफ्ते हो गए आपको बोले हुए, अब तो मैं ही आ जाती हूं. वो इतने बिजी आदमी हैं!’

फिल्म ‘इत्तेफाक’ 2017 में रिलीज हुई थी.
बड़े दिलवाले हैं शाहरुख खान
रेनू चोपड़ा ने आगे कहा कि शाहरुख ने उनका बहुत अच्छे से स्वागत किया. वे आगे कहती हैं, ‘मुझे बिठाया और पूछा कि क्या चाहिए. मैंने कहा कि मेरे पास फिल्म बनाने के लिए पैसे कम हैं. वे कहने लगे- मैं पैसे लगा दूंगा. मैंने कहा कि फिल्म तो मेरे बच्चे पूरी शिद्दत से बना रहे हैं. ये मेरे छोटे बेटे की पहली फिल्म है. शाहरुख ने तो कहानी भी नहीं सुनी और ‘हां’ कर दिया. बोले कि मैं घोड़े पर नहीं, सवार पर दांव लगाता हूं. मतलब अगर आपका बेटा इस फिल्म को सपोर्ट कर रहा है, तो मैं भी करूंगा.’
शाहरुख खान की बातों से हुईं हैरान
रेनू चोपड़ा ने आखिर में कहा कि आज तक फिल्म से हुई कमाई आधी-आधी बांटी जाती है. जब फिल्म पूरी बन गई, तो बाकी मामलों की तरह ब्याज की बात आई. शाहरुख ने कहा कि नहीं, यह तो मेरे लिए हराम है, मैं ब्याज नहीं लूंगा. ऐसे भी लोग होते हैं दुनिया में!’ नवंबर 2017 में रिलीज हुई ‘इत्तेफाक’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और क्रिटिक्स ने भी इसे सराहा.
February 24, 2025, 04:01 IST
