बैंकिंग जॉब्स करने वालों के लिए सुनहरा मौका, जानिए कब और कहां लगेगा कैम्प

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Banking Jobs: बेगूसराय में 20 फरवरी को जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. शामिल होने वाले युवओं को बैंकिंग सेक्टर में काम करने का मौका मिलेगा. इसमें 18 से 32 वर्ष तक के बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं. कैंप में सात प…और पढ़ें

जिला नियोजन कार्यालय बेगूसराय
हाइलाइट्स
- बेगूसराय में 20 फरवरी को जॉब कैंप आयोजित होगा
- बैंकिंग सेक्टर में 7 पदों पर 90 युवाओं का चयन होगा
- चयनित अभ्यर्थियों को 30 हजार तक वेतन मिलेगा
बेगूसराय. निजी क्षेत्रों में नौकरी की स्थिरता और आकर्षक वेतन के साथ भविष्य सुरक्षित करने के लिए युवाओं की पहली पसंद इन दिनों बैंकिंग सेक्टर की नौकरी बनती जा रही है. वर्क-लाइफ बैलेंस, सामाजिक प्रतिष्ठा, फिक्स्ड वर्किंग आवर्स और विभिन्न भत्तों के कारण युवा इस सेक्टर को पसंद कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए, नियोजन निदेशालय श्रम संसाधन विभाग पटना के तत्वाधान में बेगूसराय नियोजनालय द्वारा एक बार फिर बड़ी पहल की जा रही है. बताया जा रहा है कि 20 फरवरी को जिला नियोजनालय बेगूसराय में एक दिवसीय जॉब कैंप आयोजित किया जा रहा है, जहां बैंकिंग सेक्टर में 7 पदों पर बहाली की जाएगी.
7 पदों पर 90 युवाओं का चयन
बेगूसराय के बेरोजगार अभ्यर्थियों ने बताया कि लोकल 18 के माध्यम से जॉब कैंप की जानकारी मिल रही है. जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड द्वारा मैट्रिक पास युवाओं को कस्टमर रिलेशन ऑफिसर के 20 पद और SMT के 20 पदों पर 13525 रुपए वेतन पर चयन किया जाएगा. ग्रेजुएट फ्रेशर युवाओं को एबीएम के 10 और बीसीएम के 10 पदों पर चयन किया जाएगा, जिन्हें 25 हजार रुपए वेतन मिलेगा.
30 हजार रुपए मिलेगा वेतन
इसके अलावा, ग्रेजुएट एक्सपीरियंस अभ्यर्थियों को असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर, ब्रांच क्रेडिट मैनेजर और ब्रांच मैनेजर के 10-10 पदों पर चयन किया जाएगा, जिन्हें 30 हजार रुपए वेतन मिलेगा. सभी चयनित अभ्यर्थियों को ईएसआईसी, पीएफ, मेडिकल, इंश्योरेंस आदि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.
इन जिलों में काम करने का मिलेगा मौका
जिला नियोजन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस जॉब कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड हिस्सा ले रही है. इसमें 18 वर्ष से 32 वर्ष तक के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं. यह जॉब कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. इच्छुक अभ्यर्थी नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन और बायोडाटा जमा कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को बेगूसराय, लखीसराय, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और जमुई में काम करने का अवसर मिलेगा.
Begusarai,Begusarai,Bihar
February 17, 2025, 23:55 IST
