बिना कोचिंग पास करें रेलवे परीक्षा; रीजनिंग के इन ट्रिक से होगा 100% सेलेक्शन!

Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
RRB GROUP D EXAM TIPS :रेलवे ग्रुप डी की बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है, अंतिम तिथि 24 फरवरी है. परीक्षा में रीजनिंग में अच्छा स्कोर लाने के लिए कोडिंग-डिकोडिंग, ब्लड रिलेशन और कथन निष्कर्ष जैसे टॉ…और पढ़ें

प्रतीकात्मक
हाइलाइट्स
- रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए रीजनिंग की तैयारी जरूरी.
- रीजनिंग में कथन निष्कर्ष, कोडिंग-डिकोडिंग पर ध्यान दें.
- रोजाना 6-8 घंटे पढ़ाई से अच्छा स्कोर संभव.
पलामू. रेलवे द्वारा ग्रुप डी की बहाली निकाली गई है.जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चालू है.ऐसे में छात्र इसकी तैयारी में लग गए है.इस परीक्षा में रीजनिंग में अच्छा स्कोर लाकर परीक्षा में सफल हो सकते है.परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को अपने अंदर सकारात्मक और दृढ़ निश्चयी मानसिकता रखना बेहद जरूरी है.जो अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखे और सफलता प्राप्त करने योग्य लक्ष्य निर्धारित करे.
दरअसल, रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को अच्छा स्कोर के लिए रीजनिंग पर भी खास नजर रखना जरूरी है.यह एक ऐसा विषय है.जिसमें अभ्यर्थी 100% स्कोर आसानी से ला सकते है.इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान देने की जरूरत है.रेलवे ग्रुप डी में रीजनिंग की तैयारी कैसे करें आइए जानते है.
ऐसे करें तैयारी
पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के सुरेश सिंह चौक समित द प्लेटफॉर्म एकेडमी के रीजनिंग शिक्षक मनीष तिवारी ने लोकल18 को बताया कि आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा में लिए छात्रों को रीजनिंग के अभी चैप्टर को पढ़ना होगा.रीजनिंग के सिलेब्स में कुल 18 चैप्टर है.जिसे छात्र छात्राएं पढ़ाई कर अच्छा स्कोर कर सकते है.इसके लिए छात्र छात्राएं रोजाना 6 से 8 घंटा पढ़ाई जरूर करें.ताकि वो आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा में सफल हो सके.
इन टॉपिक पर विशेष नजर
आरआरबी ग्रुप डी के परीक्षा में रीजनिंग में मुख्य रूप से छात्र छात्राएं कथन निष्कर्ष, कथन पूर्वानुमान, कोडिंग डिकोडिंग पर खास नजर डाल सकते है.जिसका प्रैक्टिस करना बेहद जरूरी है.इसके जितने ज्यॉफ प्रैक्टिस करेंगे.परीक्षा में उतना हीं फायदा मिलेगा.इसके अलावा ब्लड रिलेशन, डायरेक्शन टेस्ट, पजल फॉर्मेट, कोडिंग-डिकोडिंग, दिशा ज्ञान, सिटिंग अरेंजमेंट, राइटिंग टेस्ट, कलेंडर एंड क्लॉक, चिन्हित आकृति, वाटर इमेज व अन्य चैप्टर होते है.जिसपर ध्यान दे दिया जाए तो आप रीजनिंग सेक्शन में 100% स्कोर आसानी से कर सकते है.
रीजनिंग की तैयारी रखें खास
आगे कहा कि रीजनिंग में मुख्य रूप से कथन निष्कर्ष पर ध्यान देना जरूरी है.रीजनिंग में आपको खास तौर पर लॉजिकली पढ़ाई करने की जरूरत है.इसे मेटा स्किल में रखा गया हज. जो कि क्रिटिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसे गुण वाले प्रश्न आते है.जो किसी व्यक्ति का आईक्यू बढ़ाते हैं और उसकी विश्लेषण क्षमता को बढ़ाता है.
रेलवे ग्रुप डी की बहाली
रेलवे में ग्रुप डी की परीक्षा निकाली गई है.जिसमें 32,438 भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है. जिसमें 10वीं पास छात्र छात्राएं शामिल हो सकते हैं. जिसमें अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 36 वर्ष होना अनिवार्य है. ऑनलाइन आवेदन के लिए www.rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. जिसकी अंतिम तिथि 24 फरवरी है.
Palamu,Jharkhand
February 17, 2025, 00:14 IST
