Trending

बाइक चोर गिरोह का खुलासा,मास्टर चाबी से चोरी के बाद बदल देते थे गाड़ी की पहचान

Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

Koderma News: कोडरमा में एक बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. गिरोह मास्टर चाबी से गाड़ी की चोरी कर कुछ ही देर में उसकी पहचान बदल देता था. फिर महज 10 से 15 हजार रुपये में इसकी बिक्री कर देता था. एसपी अनुदीप सिंह…और पढ़ें

X

मामले

मामले का खुलासा करते एसपी

हाइलाइट्स

  • कोडरमा में बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ
  • पुलिस ने 23 बाइक के साथ 3 चोरों को गिरफ्तार किया
  • मास्टर चाबी से बाइक चोरी कर पहचान बदल देते थे

ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा .यदि आप मोटरसाइकिल चलाते है तो आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है. कोडरमा में पुलिस ने एक ऐसे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा किया है. जो चंद मिनट में भीड़भाड़ वाले इलाके से मोटरसाइकिल की चोरी कर उसकी पहचान को बदल देते थे. पुलिस ने चोरी की 23 मोटरसाइकिल के साथ गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के द्वारा एक मास्टर चाबी से सभी मोटरसाइकिल की चोरी की गई थी.

चेकिंग के दौरान यू टर्न से खुलासा
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के द्वारा बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के कुछ अपराधी जिले में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जिसे लेकर जिलेभर में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान मरकच्चो थाना के समीप पुलिस के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्ति पुलिस की चेकिंग को देखकर यूटर्न लेकर भागने लगे. जिसे पुलिस की टीम ने पीछाकर पकड़ा.

गिरफ्तार बदमाशों में रोहित कुमार स्वर्णकार पिता बोद्धराम बेहराडीह और मौला अंसारी पिता स्व. मोईउद्दीन अंसारी बगरीडीह निवासी शामिल थे. इस दौरान पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य हैं. रेकी करने के बाद उनके द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. मरकच्चो दोनों रेकी करने आए थे.

10 हजार में बेचते थे बाइक

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद डोमचांच के कोसाहना गांव के जंगल में झोपड़ीनुमा घर में मोटरसाइकिल को रखा जाता है. इसके बाद ग्राहक मिलने पर मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है. इसके बाद पुलिस की टीम ने कोसाहना के जंगल में छापेमारी कर चोरी की मोटरसाइकिल की देखभाल करने वाले प्रकाश मेहता पिता छोटू मेहता डोमचांच के नावाडीह को गिरफ्तार करते हुए 22 मोटरसाइकिल बरामद किया.

एसपी ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल को 10 से 15 हजार में बिक्री किया जा रहा था. मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खुलासे में शामिल मरकच्चो थाना प्रभारी सौरभ शर्मा, जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश, एसओजी प्रभारी अभिमन्यु पड़ीहारी को 15-15 सौ का रिवॉर्ड एवं टीम में शामिल सशस्त्र बल के जवानों को 5-5 सौ रूपये रिवॉर्ड की अनुशंसा की गई है.

homejharkhand

बाइक चोर गिरोह का खुलासा,मास्टर चाबी से चोरी के बाद बदल देते थे गाड़ी की पहचान

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन