फिर से एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, दिल्ली एनसीआर में होगी बारिश?

Last Updated:
Delhi- NCR Weather Update: दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं और हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आई है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. हवाएं 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. जिससे ठ…और पढ़ें

दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन
हाइलाइट्स
- दिल्ली में तेज हवाओं से तापमान 25°C तक गिरा.
- दिल्ली में हवाएं 40 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही हैं.
- हिमालयन क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना.
दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत : दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम ने बड़ी करवट ली है. लगातार तूफानी हवाओं के चलने का सिलसिला शुरू हो गया है. लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं, जिस वजह से तापमान में भारी गिरावट हुई है. पिछले एक दो दिनों में अधिकतम तापमान जहां 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, तो वहीं गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान सिर्फ तूफानी हवाओं की वजह से ही अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. वहीं नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का भी अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर आरके जेनामणि के मुताबिक हिमालयन क्षेत्र में खासतौर पर पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. अगले 4 से 5 दिनों के दौरान देश के अन्य भागों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है, लेकिन हिमालयन रीजन में जो हल्की बारिश और बर्फबारी हुई उसी की वजह से पूरे मौसम में बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 9 मार्च को हिमालयन क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसका असर दिल्ली एनसीआर पर कितना होगा इसकी मॉनिटरिंग चल रही है. फिलहाल तेज हवाओं के चलने का सिलसिला अभी कल तक जारी रहेगा. हवाएं कुछ क्षेत्रों में 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. जबकि दिल्ली में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं. इसी के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी पिछले 24 घंटे के दौरान कई हिस्सों में हुई है. 10 मार्च तक मौसम में फिलहाल इसी तरह बदलाव होते रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है कि धूप नहीं निकलेगी. धूप निकलेगी लेकिन बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. यानी बादल भी रहेंगे और बीच-बीच में धूप भी आती जाती रहेगी.
आज का तापमान
शहर | तापमान अधिकतम/न्यूनतम | AQI |
दिल्ली | 25/10 | 245 |
नोएडा | 25/13 | 105 |
गाजियाबाद | 26/12 | 133 |
गुरुग्राम | 26/14 | 116 |
Delhi,Delhi,Delhi
March 05, 2025, 07:25 IST
