फिर खिल उठा भोपाल का पहला महल, सीढ़ियों से लेकर दीवार तक सबकुछ चमका

Last Updated:
Global Investors Summit 2025. भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के लिए गौहर महल को सजाया गया है. कुदसिया बेगम द्वारा 1820 में निर्मित इस महल की दीवारें और सीढ़ियां चमकाई गई हैं. शाम को यहां लोगों का जमावड़…और पढ़ें

गौहर महल इन दिनों निर्माण कार्य के चलते चमचमा रहा है.
हाइलाइट्स
- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के लिए गौहर महल सजाया गया.
- 1820 में निर्मित गौहर महल की दीवारें और सीढ़ियां चमकाई गईं.
- शाम को गौहर महल में लोगों का जमावड़ा लगता है.
GIS 2025. हाल के दिनों में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के लिए राजधानी भोपाल को दुल्हन सा सुंदर सजाया गया. चौक-चौहारों से लेकर गली-मोहल्लों तक का सौंदर्यीकरण कर एकदम नया रूप दे दिया गया. इसी कड़ी में भोपाल रियासत की विरासत कहे जाने वाले शहर के सबसे पहले गौहर महल को भी चमका दिया गया है. सीढ़ियों से लेकर दीवार तक सबकुछ लोगों को आकर्षित कर रही है और लोगों की नजरे महल से अब नहीं हटती है.
लोकल 18 की टीम दिन के समय यहां पहुंची, लेकिन उस समय तेज धूप के कारण ज्यादा लोग यहां मौजूद नहीं रहे. हालांकि शाम होते ही लोगों का जमावड़ा लगना यहां शुरू हो जाता है. चूंकि यहां से बड़ा तालाब और वीआईपी रोड का सुंदर नजारा भी देखने को मिलता है. साथ ही अब महल का रंग रोगन होने के बाद यहां प्री वेडिंग शूट से लेकर कई फिल्मों व वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
दीवार-सीढ़ियां चमक रही
गवर्नमेंट की दीवारों को नए रंग से पेंट कर दिया गया है. साथ ही यहां की पुरानी व जर्जर सीढ़ियों पर ग्रेनाइट लगाकर उन्हें ठीक कर दिया गया है. वीआईपी रोड से निकलने वाले लोगों की नजर महल को देखते ही उस पर टिक जाती है. ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट से पहले गौहर में हेल्प की स्थिति जरूर हो रही थी. मगर अब यहां की दीवार व खिड़कियां एक बार फिर चमकने लगी है.
शाम होते ही लगता जमावड़ा
बता दें कि गौहर महल शहर के मुख्य मार्ग वीआईपी रोड पर मौजूद है. साथ ही बड़ा तालाब भी इससे लगा हुआ है. ऐसे में सुबह और शाम के समय यहां पर घूमने आने वाले लोगों का जमावड़ा देखने को मिलता है. बड़ी संख्या में लोग शानदार दृश्य को अपने कमरे में कैद करने के लिए पहुंचते हैं.
कुदसिया बेगम ने करवाया निर्माण
गौहर महल के इतिहास पर नजर डालें तो इसका निर्माण सन् 1820 में कुदसिया बेगम ने करवाया. बता दें कि कुदसिया बेगम भोपाल रियासत की पहली महिला नवाब थी. कहा जाता है कि यह महल भोपाल का सबसे पहला और खूबसूरती में ताजमहल से कम नहीं रहा. बेहतरीन नक्काशी और चमकदार पत्थरों की मदद से इसे तैयार किया गया था, जिसमें मोमबत्ती जलाने पर महल रोशन हो उठता था.
Bhopal,Madhya Pradesh
March 05, 2025, 15:26 IST
