प्रयागराज संगम में खरीदें भगवान कृष्ण से जुड़ा ये प्रतीक, करेगा कई काम

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
औरैया के आशीष अपने साथियों के साथ भगवान कृष्ण का प्रतीक मोर पंख प्रयागराज के संगम पर बेच रहे हैं वह बताते हैं कि इस आगरा की मंडी से खरीद कर लेकर संगम आए जहां इसको बेच कर वह अपने परिवार की जीविका चलाएंगे. लोकल 1…और पढ़ें

मोर पंख बेचते औरैया के लोग
प्रयागराज: महाकुंभ एक तरह से जहां कई लोगों के लिए संगम स्नान कर रहे हैं वहीं चाय बेचने वाले से लेकर दातुन बेचने वाले और फूल माला बेचने वाले अपने रोजगार के लिए संगम पर पहुंचे हुए हैं. खास बात यह है कि प्रयागराज ही नहीं बल्कि देशभर के लोग यहां रोजगार के लिए भी पहुंच चुके हैं. आपको बता दें 4,000 हेक्टेयर में फैली दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक मेले महाकुंभ में आपको सभी जगह ठहरने से लेकर खरीदारी तक का सुविधा उपलब्ध है. संगम घाट पर आपको भगवान कृष्ण का प्रतीक मोर पंख बेचते हुए लोग भी नजर आ जाएंगे.
10 रुपये में बदलेगी किस्मत
औरैया के आशीष अपने साथियों के साथ भगवान कृष्ण का प्रतीक मोर पंख प्रयागराज के संगम पर बेच रहे हैं वह बताते हैं कि इस आगरा की मंडी से खरीद कर लेकर संगम आए जहां इसको बेच कर वह अपने परिवार की जीविका चलाएंगे. लोकल 18 से बात करते हुए उन्होंने बताया कि इसका प्रयोग पूजा पाठ के साथ विद्यार्थी अपनी किताबों मैं रखने के लिए करते हैं. वही आशीष बताते हैं कि विद्यार्थी इसको खूब पसंद करते हैं क्योंकि वह अपनी कॉपी किताब के बीच में इसको रखते हैं और उनको लगता है कि इसको रखने से मां सरस्वती की कृपा होती है और ज्ञान बढ़ता है. इससे ₹10 में भगवान कृष्ण का मोर पंख रखने वाले लोगों का पूजा पाठ करने वाले लोगों की किस्मत भी बदल सकती है.
सैकड़ों की संख्या में बेच रहे लोग
संगम के किनारे अपनी पीठ पर स्तर पर मोर पंख लड़े सैकड़ो युवा नजर आएंगे जो आगरा की मंडी से थोक भाव में से खरीद कर लाते हैं वहीं आशीष लोकल 18 के माध्यम से बताते हैं कि अभी तक ₹100000 से ज्यादा का मोर पंख उन्होंने बेच दिया है अभी लगातार दिख भी रहा है 26 फरवरी तक हो सकता है डेढ़ लाख रुपए तक की कमाई हो जाए इससे जहां लोगों को महाकुंभ में आस्था के डुबकी लगे वही हमारी भी थोड़ी बहुत कमाई हो गई.
Allahabad,Uttar Pradesh
February 19, 2025, 23:19 IST
