पॉली हाउस बन रहा है किसानों का सबसे अच्छा मित्र, 90% तक मिलती है सब्सिडी

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Farming in polyhouse : छपरा के किसान पॉली हाउस में शिमला मिर्च, गोभी, टमाटर, खीरा उगाकर मोटी कमाई कर रहे हैं. पॉली हाउस लगाने में 25 लाख का खर्च आता है, जिसमें 90% सब्सिडी मिलती है.

किसानों को पोली हाउस लगाने के लिए मिलता है 90% सब्सिडी
हाइलाइट्स
- पॉली हाउस में खेती से किसानों को मोटी कमाई हो रही है.
- पॉली हाउस लगाने में 25 लाख का खर्च, 90% सब्सिडी मिलती है.
- शिमला मिर्च, गोभी, टमाटर, खीरा उगाकर किसान कमा रहे हैं.
छपरा के किसान पोली हाउस में भी बंपर खेती करके मोटी कमाई कर रहे हैं. पॉली हाउस में किसानों के द्वारा शिमला मिर्च, गोभी, टमाटर,खीरा जैसे नगदी फसल लगाया जा रहा है, जिसका फलन काफी जबरदस्त हो रहा है. और किसान बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं. जिले के सैकड़ों किसान पॉली हाउस लगाकर खेती कर रहे हैं. उन्हीं किसानों में से एक है जिले के जलालपुर प्रखंड अंतर्गत चाईपाली गांव निवासी प्रेमचंद सिंह, जिन्होंने कृषि वैज्ञानिक से प्रशिक्षण लेने के बाद पोली हाउस में काफी अच्छा खेती करके मोटी कमाई कर रहे हैं.
लोकल 18 से प्रेमचंद सिंह ने बताया कि पॉली हाउस में नगदी फसल काफी तगड़ा होता है. इसमें खेती करके किसान मोटी कमाई कर सकते हैं. बताया कि पॉली हाउस लगाने के लिए किसानों को हॉर्टिकल्चर से संपर्क करना पड़ेगा. जहां किसान कार्ड, एक एकड़ खेत का रसीद देने के बाद जिला हॉर्टिकल्चर में आवेदन देना पड़ता है. उन्होंने यह भी बताया कि एक एकड़ किसान के पास जमीन नहीं है तो उसके पास हाफ एकड़ रहने पर भी पॉली हाउस लगाया जा सकता है.
बताया कि पॉली हाउस लगाने में 25 लाख का लागत आता है. लेकिन किसानों को 90% सब्सिडी मिलता है. इस तरह से एक एकड़ जमीन पर पॉली हाउस लगाने के लिए किसानों को ढाई लाख रुपया देना पड़ता है. उन्होंने बताया कि किसान पोली हाउस में शिमला मिर्च गोभी टमाटर खीरा जैसे नगदी फसल लगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पॉली हाउस में फसल काफी तगड़ा होता है और इसमें खर्च भी काफी काम आता है. बताया कि जैविक और मवेशी के गोबर से मैं खेती करता हूं. फिलहाल शिमला मिर्च टमाटर और खीर पोली हाउस में लगाया हूं. रिजल्ट काफी अच्छा है. ऐसे सारण में कई किसान खेती करके अच्छा कमाई कर रहे हैं.
Chapra,Saran,Bihar
February 21, 2025, 21:28 IST
