पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का फिजिकल टेस्ट देने जा रहे हैं तो जान लें ये नियम

Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:
Bageshwar: यूकेएसएसएससी की पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का फिजिकल टेस्ट आज से शुरू हो गया है. कैंडिडेट्स इन नियमों का पालन करें और सभी इंतजाम करके ही केंद्र जाएं वर्ना परेशानी में पड़ सकते हैं.

पुलिस भर्ती परीक्षा 2025
हाइलाइट्स
- पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा बागेश्वर में शुरू हुई.
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र और प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य.
- मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं है.
बागेश्वर: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है. बागेश्वर के पुलिस लाइन परिसर में भर्ती परीक्षा हो रही है. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराने के लिए जिला मुख्यालय पुलिस पूरी तरीके से तैयार है. पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आज सुबह 07:00 से पुलिस लाइन में पहुंच गए हैं. परिसर में वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में भर्ती परीक्षा शुरू कर दी गई है.
बागेश्वर एसपी चंद्रशेखर घोडके की मौजूदगी में पुलिस भर्ती परीक्षा कराई जा रही है. फिलहाल आज और कल दो दिन बागेश्वर में पुलिस भर्ती परीक्षा होनी है. एसपी घोडके ने भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से भर्ती संबंधी कुछ जरूरी अपील की है.
कैंडिडेट्स से की गई अपील
बागेश्वर एसपी चंद्रशेखर घोडके ने लोकल 18 को बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित नियमों का पालन करते ही हुए भर्ती परीक्षा में शामिल होना होगा. इसके लिए अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में निर्धारित दिनांक और समय के अनुसार पुलिस लाइन बागेश्वर में पहुंचें. परिसर में एंट्री का समय सुबह 07:00 बजे रखा गया है. 08:00 से परीक्षा शुरू हो जाएगी. 09:00 बजे बाद परिसर में किसी भी अभ्यर्थी को एंट्री नहीं करने दी जाएगी.
साथ ही भर्ती परीक्षा के लिए आते समय प्रवेश पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पर्वतीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज 4 फोटो लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचें. परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं है. बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा.
किस दिन किसका एग्जाम
पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार बागेश्वर में 2186 अभ्यर्थियों शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगें. दिनांक 24 फरवरी 2025 को अनुक्रमांक 2201650001 से लेकर 2201650500 तक 500 अभ्यर्थी पुलिस लाइन बागेश्वर में शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होंगे. दिनांक 25 फरवरी 2025 को अनुक्रमांक 2201650501 से लेकर 2201651000 तक 500 अभ्यर्थी पुलिस लाइन बागेश्वर में शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होंगें.
सभी इंतजाम करके पहुंचें
भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी को नाप-जोख, दौड़, लंबी कूद, बाल थ्रो, चिनअप का टेस्ट देना होगा. सभी फिजिकल टेस्ट होने के बाद दौड़ सभी अभ्यर्थियों की एक साथ कराई जाएगी. इसलिए सभी अभ्यर्थी खाने और पानी की व्यवस्था के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचे. नियमों का खास ध्यान रखें वर्ना बाद में परेशानी हो सकती है.
Bageshwar,Uttarakhand
February 24, 2025, 11:14 IST
