पर्यटकों के लिए खुला अमृत उद्यान, आप भी पहुंचिए फैमिली संग, जानें डिटेल्स

Agency:Local18
Last Updated:
राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान अब पर्यटकों के लिए खुल चुका है, जो 2 फरवरी से 30 मार्च तक आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगा. यहां 140 प्रकार के गुलाब और 80 से अधिक फूलों की प्रजातियां हैं. अमृत उद्यान आने के लिए कोई एं…और पढ़ें

अमृत उद्यान.
हाइलाइट्स
- अमृत उद्यान 2 फरवरी से 30 मार्च तक खुला रहेगा.
- यहां 140 प्रकार के गुलाब और 80 से अधिक फूल हैं.
- एंट्री फ्री है, टिकट rashtrapatisachivalaya.gov.in से बुक करें.
दिल्ली: अगर आप नेचर लवर हैं और प्रकृति का सुंदर नजारा देखना चाहते हैं, तो दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में स्थिति अमृत उद्यान आ सकते हैं. अमृत उद्यान विजिटर्स के लिए खुल चुका है. यहां आप अपने परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं. चलिए, हम आपको बताते हैं कि अमृत उद्यान कब तक खुला रहेगा और आप यहां कैसे घूमने जा सकते हैं.
अमृत उद्यान को 2 फरवरी से विजिटर्स के लिए खोल दिया गया है जो 30 मार्च तक खुला रहेगा. यहां आप गेट नंबर 35 से एंट्री कर सकते हैं. अमृत उद्यान में आपको 140 प्रकार के गुलाब और 80 से अधिक फूलों की प्रजातियां देखने को मिलेंगी. विजिटर्स के लिए यहां बाल वाटिका, प्लूमेरिया थीम गार्डन, बोनसाई गार्डन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन का खूबसूरत अनुभव मिलेगा. इसके अलावा, डिजिटल तकनीक का उपयोग करते हुए सभी फूलों और पौधों के पास QR कोड लगाए गए हैं, जिसे स्कैन करके आप पौधों और फूलों की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, यहां आप हर्बल गार्डन और वॉटर फाउंटेन का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
जाने से पहले ध्यान रखें
अमृत उद्यान सोमवार के अलावा हफ्ते के सभी दिन पर्यटकों के लिए खुला रहेगा. आप इस उद्यान में पानी, बच्चों की दूध की बोतलें, पर्स, छाता और हैंडबैग ले जा सकते हैं, यहां एंट्री पूरी तरह फ्री है. अमृत उद्यान जाने के लिए पर्यटकों को पहले से टिकट बुक करना होगा. इसके लिए आप rashtrapatisachivalaya.gov.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आप राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 पर जाकर भी टिकट ले सकते हैं. तो अगर आप अपने बच्चों को भारत के संविधान के बारे में बताना चाहते हैं या प्रकृति का सुंदर अनुभव लेना चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन मौका है.
समय और लोकेशन
अमृत उद्यान सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक विजिटर्स के लिए खुला रहता है. यहां पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है.
February 15, 2025, 18:56 IST
