Trending

पटना से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बीच की दूरी होगी कम, इस पथ का होगा विस्तार

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Patna JP Gangapath Extension Scheme: पटना के जेपी गंगा पथ का अब बिहटा तक विस्तार किया जाएगा. इस परियोजना के तहत जेपी गंगा पथ का बिहटा तक 35.5 किलोमीटर तक विस्तार किया जाएगा. इससे पटना में ट्रैफिक का दबाव भी कम …और पढ़ें

X

दीघा

दीघा से बिहटा तक सिक्स लेन रोड

हाइलाइट्स

  • जेपी गंगा पथ का विस्तार बिहटा तक होगा.
  • परियोजना की लागत लगभग 7,600 करोड़ रुपये है.
  • पटना में ट्रैफिक का दबाव कम होगा.

पटना. राजधानी पटना की लाइफलाइन कही जाने वाली जेपी गंगा पथ का अब बिहटा तक विस्तार किया जाएगा. दीघा से बिहटा तक जेपी गंगा पथ का निर्माण किया जाएगा. जिस तरह मरीन ड्राइव से पीएमसीएच होते हुए कंगन घाट तक सड़क बनी है और उससे आगे बन रही है. उसी तरह अब दीघा से बिहटा तक भी एक तेज रफ्तार वाली सड़क सड़क होगी. इससे जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और वाहन चमचमाती सड़क पर फर्राटा भर सकेंगे.

घंटों की दूरी मिनटों में सिमट जाएगी. इस परियोजना के तहत जेपी गंगा पथ का बिहटा तक 35.5 किलोमीटर तक विस्तार किया जाएगा. साथ ही इसकी कनेक्टिविटी पूर्वांचल एक्सप्रेस से भी मिलने वाली है. योजना पूरी तरह तैयार है, और जल्द ही इसकी विधिवत घोषणा की जाएगी.

चार की छह लेन की होगी सड़क

अक्सर पटना से बिहटा के बीच ट्रैफिक का खूब दवाब देखने को मिलता है. ट्रकों की वजह से जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या का समाधान करने के लिए दीघा से बिहटा के बीच चार लेन की बजाय छह लेन की सड़क बनाई जाने की प्लानिंग है. इस परियोजना के तहत दीघा से शेरपुर तक गंगा नदी पर एलिवेटेड पुल और शेरपुर से बिहटा तक एलिवेटेड और बांध पर सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क को कोईलवर के नए छह लेन पुल से जोड़ा जायेगा. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 7,600 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

गंगा के ऊपर बनेगा एलिवेटेड पुल

पटना से बिहटा की दूरी 35.5 किमी है और दीघा से शेरपुर तक की दूरी 12.5 किमी है. यहां पर गंगा के ऊपर एलिवेटेड पुल बनेगा. शेरपुर से बिहटा के बीच की दूरी 23 किलोमीटर है. इसमें 4.5 किलोमीटर एलिवेटेड और 18.5 किमी में जल संसाधन विभाग के बांध पर सड़क का निर्माण होगा. इस छोर पर जेपी गंगा पथ के छितनावों में फोरलेन एलिवेटेड अंडरपास का भी निर्माण किया जाएगा. दीघा से शेरपुर के बीच टोल गेट बनाने की भी योजना है.

इन सड़कों से होगा जुड़ाव

यह सड़क पटना में जेपी गंगा पथ, जेपी सेतु और अटल पथ से भी जुड़ेगा. साथ ही जेपी सेतु के समानांतर निर्माणाधीन छह लेन पुल, पाटिल पथ और अशोक राजपथ से भी जुड़ेगा. शेरपुर में शेरपुर-दिघवारा पुल और एनएच-30 से, बिहटा में बिहटा-सरमेरा पथ, बिहटा एयरपोर्ट और कोईलवर सेतु से इस सड़क का जुड़ाव होगा. इस वजह से दीघा से बिहटा होते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, आरा, छपरा, गोपालगंज और बक्सर की यात्रा आसान होगी. साथ ही पटना में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा. बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड (BSRDCL) ने डिजाइन सहित सबकुछ तैयार कर विभाग को भेज दिया है. इसकी विधिवत घोषणा होते ही कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है.

homebihar

पटना से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बीच की दूरी होगी कम, इस पथ का होगा विस्तार

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन