Trending

पटना में खुले 4 मॉडल ट्रैफिक पोस्ट, महिलाओं के कंट्रोल में होगा शहर का ट्रैफिक

Last Updated:

Women’s Day Special : पटना में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चार मॉडल ट्रैफिक पोस्ट की शुरुआत हुई है, जहां महिला सिपाही नियुक्त होंगी. इनमें शौचालय, पानी, पंखा और बैठने की सुविधाएं हैं. 54 ऐसे पोस्ट बनाने की योजन…और पढ़ें

X

पटना

पटना जू गेट नंबर 2 के पास स्थित model traffic post 

हाइलाइट्स

  • पटना में चार मॉडल ट्रैफिक पोस्ट का उद्घाटन हुआ
  • महिला सिपाहियों की नियुक्ति इन पोस्टों पर होगी
  • इन पोस्टों में शौचालय, पानी, पंखा जैसी सुविधाएं हैं

पटना. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी पटना में चार मॉडल ट्रैफिक पोस्ट की शुरुआत की गई है. यह मॉडल ट्रैफिक पोस्ट चिड़िया घर गेट नंबर 2, सगुना मोड़, नवीन सचिवालय मोड़ और हड़ताली मोड़ पर मौजूद है. इनमें शौचालय, पानी, पंखा, बैठने के लिए कुर्सी से लेकर सभी तरह की सुविधाएं दी गई है. इस मॉडल ट्रैफिक पोस्ट में महिला सिपाहियों की नियुक्ति होगी. यहां महिलाएं ड्यूटी देंगी और क्विक रिस्पॉन्स भी दे सकेंगी. ऐसे 54 मॉडल ट्रैफिक पोस्ट की स्थापना करने की योजना है. लेकिन जहां ऐसे मॉडल ट्रैफिक पोस्ट नहीं है वहां महिलाएं परेशानियों का सामना करते हुए ट्रैफिक का संचालन कर रही हैं. सबसे बड़ी समस्या वैसे पुलिसकर्मियों को है जिनकी ड्यूटी फ्लाईओवर पर लगी है. शौचालय जाने के लिए फ्लाईओवर से नीचे उतर कर पेट्रोल पंप का सहारा लेना पड़ता है.

मॉडल ट्रैफिक पोस्ट में यह हैं सुविधाएं 
आज जिन चार जगहों पर मॉडल ट्रैफिक पोस्ट की शुरुआत हुई है, वहां ड्यूटी के दौरान सभी सुविधाएं दी गई है. चारों तरफ से बंद एक कमरा नुमा पोस्ट है. उसमें शौचालय, फैन, कई कुर्सियां, टेबल, सहित कई सुविधाएं मौजूद है. ट्रैफिक एसपी की मानें तो इन 54 चौकियों में महिलाओं के लिए आरामदायक विश्राम गृह. शौचालय, पीने का पानी, प्राथमिक उपचार किट जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. भविष्य में यह महिलाओं के लिए नजदीकी शिकायत या हेल्प सेंटर के रूप में भी कार्यरत होगा. उद्घाटन के कुछ घंटे बाद जब लोकल 18 की टीम पटना जू के पास बने मॉडल ट्रैफिक पोस्ट के पास पहुंची तो देखा कि सभी पुलिसकर्मी ट्रैफिक संचालन में लगे हुए थे.

ड्यूटी कर रहे पुरुष पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया, ‘पहले तो कोई सुविधा नहीं था लेकिन अब इस मॉडल चेक पोस्ट बनने से सभी सुविधाएं हो गई है. फिलहाल पहली शिफ्ट में तीन सिपाही और एक महिला पदाधिकारी, सेकंड शिफ्ट में एक पुरुष पदाधिकारी और दो महिला सिपाही की नियुक्ति हो रही है. पहला शिफ्ट सुबह 6 से दो बजे तक और दूसरा शिफ्ट दोपहर दो बजे से दस बजे तक है. उन्होंने आगे बताया, ‘हमलोग पुलिस की ड्यूटी में हैं जो हमारा काम ही रोड पर रहना है. रूम मिले या ना मिले काम तो बेहतर करना ही है. अब यह है कि इससे काम करते समय राहत मिलेगी.’

अन्य पोस्ट पर क्या है व्यवस्था 
अलग अलग महिला पुलिसकर्मियों से बातचीत के आधार पर पता चला कि सबसे बड़ी समस्या ड्यूटी के दौरान शौचालय जाने की है. ट्रैफिक प्वाइंट पर शौचालय की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण महिला पुलिसकर्मी पेट्रोल पंप का सहारा लेती हैं. खासकर फ्लाईओवर पर तैनात कर्मियों को लंबी दूरी तय कर नीचे उतरकर शौचालय जाना पड़ता है, जिससे उनका काफी समय बर्बाद होता है. इसके अलावा ट्रैफिक पोस्ट पर मूलभूत सुविधाएं के नाम पर कुछ नहीं होता है. पानी, कुर्सी, पंखा सहित सभी चीजों की व्यवस्था खुद के खर्च से करना होता है. सुबह ड्यूटी पर आते ही ट्रैफिक पोस्ट में झाड़ू भी खुद ही लगाना पड़ता है. आने वाले दिनों में गर्मी आ रही है ऐसे में इनकी परेशानियों में इजाफा होने की संभावना है. इसके बावजूद भी महिला पुलिसकर्मी अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए बेहतरीन तरीके से ट्रैफिक का संचालन करती हैं.

homebihar

पटना में खुले 4 मॉडल ट्रैफिक पोस्ट, महिलाओं के कंट्रोल में होगा शहर का ट्रैफिक

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन