पंजाब से चला ट्रक…गुजरात थी मंजिल…पुलिस ने ड्राइवर से पूछा-अंदर क्या है?

Last Updated:
Illegal Liquor Supply: हरियाणा के मेवात में पुलिस ने 677 अवैध शराब की पेटियों से भरे ट्रक को पकड़ा. ट्रक में मूंगफली और चावल की बोरियों के बीच शराब छिपाई गई थी. चालक गिरफ्तार, शराब की कीमत 70 लाख रुपये.

हरियाणा पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.
हाइलाइट्स
- हरियाणा पुलिस ने 677 अवैध शराब की पेटियों से भरा ट्रक पकड़ा.
- ट्रक में मूंगफली और चावल की बोरियों के बीच शराब छिपाई गई थी.
- अवैध शराब की कीमत लगभग 70 लाख रुपये बताई जा रही है.
मेवात. हरियाणा के मेवात जिले की अपराध जांच शाखा की टीम ने दिल्ली-अलवर नूंह सोहना मार्ग पर गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी करते हुए अवैध शराब की खेप से भरे एक ट्रक और उसके चालक को पकड़ा है. ट्रक में अवैध शराब की 677 पेटियां चावल और मूंगफली के बोरों के बीच छुपाकर फर्जी बिल के आधार पर लुधियाना पंजाब से लाई जा रही थी. इस अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है. सदर थाना नूंह पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
निरीक्षक जंगशेर, प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह ने बताया कि बुधवार की शाम सीआईए नूंह की एक टीम गश्त के दौरान नूंह-सोहना मार्ग पुलिस लाइन के नजदीक मौजूद थी. उसी समय सूचना मिली कि एक ट्रक चालक मूलाराम निवासी चाशर सेतरऊ, बाड़मेर राजस्थान, ट्रक मालिक और मुनीम कमलेश निवासी जोधपुर की मिलीभगत से अपने वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब की भारी खेप भरकर दिल्ली-अलवर मार्ग पुलिस लाइन के सामने से गुजरेगा. ट्रक में अवैध शराब की खेप को मूंगफली के बोरों और कुछ चावल की बोरियों के बीच में छुपाकर ले जाया जा रहा है.
सूचना के मुताबिक टीम ने पुलिस लाइन के नजदीक पहुंचकर नाकाबंदी कर दी. थोड़ी देर बाद सोहना की ओर से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. चालक ने सामने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. चालक ने पूछताछ में अपनी पहचान मूलाराम निवासी बाड़मेर राजस्थान बताई. नियमानुसार वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में चावल की बोरियों के नीचे अंग्रेजी शराब की अलग-अलग चार ब्रांड की कुल 677 पेटियां मिलीं, जिनमें 8124 अवैध शराब की बोतलें थीं. बरामद शराब की कीमत करीब 70 लाख रुपये है.

अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है.
चालक से बरामद शराब से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा तो उसने एक फर्जी बिल पेश किया. इस दौरान पुष्टि के लिए आबकारी विभाग के अधिकारी को भी मौके पर बुलाया गया. चालक से पूछताछ में सामने आया कि अवैध शराब की खेप को लुधियाना पंजाब से लाया गया था और गाड़ी मालिक और मुनीम कमलेश की मिलीभगत से फर्जी बिल तैयार कर ले जाया जा रहा था. नूंह पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में ले लिया है जबकि नूंह सदर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. जिसे अपराध जांच शाखा नूंह द्वारा नियम अनुसार कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है. पुलिस रिमांड अवधि के दौरान कुछ बड़े खुलासे भी शराब तस्करी मामले में कर सकती है.
Nuh,Mewat,Haryana
March 13, 2025, 15:13 IST
