नैनीताल से देखना चाहते हैं ब्रह्मांड, तो 2 मार्च को आ जाइए एरीज, जानें पूरी

Last Updated:
उत्तराखंड के नैनीताल स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान रविवार 2 मार्च को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे…और पढ़ें

नैनीताल की मनोरा पीक में स्थित एरीज.
हाइलाइट्स
- एरीज में 2 मार्च को ओपन डे कार्यक्रम आयोजित होगा.
- एरीज वेधशाला आम जनता और स्टूडेंट्स के लिए खुली रहेगी.
- फ्री बस सेवा और रोमांचक वैज्ञानिक एक्टिविटीज होंगी.
नैनीताल: भारत के महान वैज्ञानिक और नोबेल पुरस्कार विजेता भारत रत्न सी. वी. रमन की ऐतिहासिक खोज रमन प्रभाव (Raman Effect) के उपलक्ष्य में हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) मनाया जाता है. इस अवसर पर पूरे देश के वैज्ञानिक संस्थानों में विज्ञान से जुड़ी एक्टिविटीज आयोजित की जाती हैं. उत्तराखंड के नैनीताल स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) में भी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर खास इवेंट्स का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि, 28 फरवरी को संभावित बारिश के कारण सार्वजनिक “ओपन डे” कार्यक्रम को रविवार, 2 मार्च को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इस दिन एरीज वेधशाला आम जनता और विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क रूप से खुली रहेगी.
एरीज विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि इस ओपन डे के दौरान लोगों के लिए कई रोमांचक वैज्ञानिक गतिविधियाँ रखी गई हैं, जिसमें लोगों को वेधशाला का भ्रमण और आधुनिक खगोलीय उपकरणों की जानकारी दी जाएगी. दूरबीन के जरिए से लोगों को सूर्य के धब्बों का अवलोकन करवाया जाएगा. साथ ही देवस्थल स्थित एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन (3.6 मीटर देवस्थल ऑप्टिकल टेलीस्कोप) और 4 मीटर अंतर्राष्ट्रीय तरल दर्पण टेलीस्कोप की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा तारामंडल शो का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें खगोलीय पिंडों और ब्रह्मांड से जुड़ी रोचक जानकारियाँ दी जाएंगी. लोगों को वैज्ञानिकों से बातचीत का अवसर भी मिलेगा, जहाँ वे अपने सवाल पूछ सकते हैं. सूर्यास्त के बाद, शाम 6:45 बजे से दूरबीन के माध्यम से शुक्र, बृहस्पति, मंगल और अन्य खगोलीय पिंडों का अवलोकन किया जाएगा.
फ्री बस की सुविधा रहेगी
लोगों के लिए एरीज की ओर से रविवार को फ्री बस की सुविधा भी रहेगी. नैनीताल के तल्लीताल बस स्टैंड से एरीज के लिए फ्री बस सेवा उपलब्ध होगी. सुबह 10 बजे से पहला दल एरीज के लिए रवाना होगा और दोपहर 1 बजे एरीज की बस से ही लोगों को वापस नैनीताल छोड़ दिया जाएगा. इसके अलावा, दोपहर 2 बजे दूसरा दल तल्लीताल बस स्टैंड से एरीज के लिए रवाना होगा, जो शाम 5 बजे वापस नैनीताल आएगा. इसके अलावा लोग अपने निजी वाहन से भी एरीज आ सकते हैं.
कोई पंजीकरण नहीं करवाना होगा
अन्य दिनों के विपरीत, रविवार को किसी भी प्रकार के पूर्व पंजीकरण या टिकट की आवश्यकता नहीं होगी. कोई भी व्यक्ति इस दिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एरीज आ सकता है. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एरीज द्वारा आयोजित यह विशेष कार्यक्रम विद्यार्थियों, विज्ञान प्रेमियों और आम जनता के लिए विज्ञान को करीब से समझने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा. यह कार्यक्रम विज्ञान और खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए एक इंस्पायरिंग एक्सपीरियंस होगा.
Nainital,Uttarakhand
March 01, 2025, 17:40 IST
