नैनीताल का नया खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट, नए कलेवर में दिखेगा सूखाताल
Last Updated:
Sukhatal Lake Nainital: कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) का कहना है कि जनवरी अंत तक झील के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो जाएगा और फरवरी में नैनीताल आने वाले सैलानियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक नया पर्यटन स्थल मिलेगा.
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल नगर के पास सूखाताल झील स्थित है. यह झील साल के तीन महीने पानी से लबालब भरी रहती है और साल के बाकी महीनों में पूरी तरीके से सूख जाती है, जिस वजह से इस झील का नाम सूखाताल पड़ गया. वहीं अब राज्य सरकार द्वारा इस झील के सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. कार्यदायी संस्था कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा इस काम को किया जा रहा है. झील के चारों तरफ पर्यटकों के लिए खूबसूरत रास्तों को विकसित किया जा रहा है. साथ ही सूखाताल झील के पास रेस्टोरेंट और कैफे भी बनाए जा रहे हैं. नैनीताल आने वाले पर्यटकों को इस माह के अंत तक नया पर्यटन स्थल देखने को मिलेगा.
नैनीताल से लगभग 1.5 किमी की दूरी पर सूखाताल झील स्थित है. वेटलैंड होने के कारण सूखाताल झील नैनीझील को रिचार्ज करती है. साल 1841 में पीटर बैरन ने नैनीताल की खोज की थी. इस दौर में इस झील में ज्यादातर महीने पानी भरा रहता था. जाड़ों के समय यह झील इतना जम जाती थी कि इसमें आइस स्केटिंग की जा सकती थी. साल 1992 में इस झील में इतना पानी था कि पंप लगाकर झील से पानी निकालना पड़ता था. धीरे-धीरे झील के आसपास निर्माण होने लगा और मौसम में भी परिवर्तन आने लगा, जिस वजह से यह लेक सूखने लगी. आज यह झील साल के ज्यादातर महीनों में सूखी रहती है और बरसात के मौसम में पानी से लबालब भर जाती है, जिस वजह से इसे सूखाताल कहा जाता है.
सौंदर्यीकरण पर खर्च हो रहे 25 करोड़
सूखाताल झील के सौंदर्यीकरण की कार्यदायी संस्था कुमाऊं मंडल विकास निगम है. लगभग 25 करोड़ रुपये के बजट से इसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिसमें झील को दो भागों में बांटकर झील के बीच में एक पार्क डेवलप किया जा रहा है. झील के चारों तरफ खूबसूरत रास्ते का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें चारों तरफ लाइट्स लगाई जा रही हैं. इसके अलावा झील के ऊपर एक आर्टिफिशियल झरना भी बनाया जा रहा है, जिसका पानी सीधा झील में गिरेगा. वहीं झील के पास पार्किंग, कैफे और रेस्टोरेंट बनाए गए हैं. वहीं सड़क से झील तक पहुंचने के लिए मल्टी स्टोरेज पार्किंग में लिफ्ट भी लगाई गई है. कुमाऊं मंडल विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस महीने के अंत तक झील के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो जाएगा और फरवरी में नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक नया पर्यटन स्थल मिलेगा.