नेशनल गेम्स में उत्तराखंड की धाक, मेडल जीतने वालों को इतना इनाम

Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:
National Games 2025: गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 12 लाख रुपये, सिल्वर मेडल लाने वालों को 8 लाख रुपये और ब्रॉन्ज विजेताओं को 6 लाख रुपये की इनामी राशि दी जा रही है. राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लि…और पढ़ें

मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को लाखों रुपये इनाम में मिलेंगे.
देहरादून. उत्तराखंड में चल रहे नेशनल गेम्स (National Games 2025) में राज्य के खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में कई पदक अपने नाम किए हैं. इस शानदार उपलब्धि को लेकर उत्तराखंड सरकार की खेल मंत्री रेखा आर्य ने खुशी जाहिर की और कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. फिलहाल उत्तराखंड 7वें स्थान पर है लेकिन जिस तेजी से खिलाड़ी पदक जीत रहे हैं, उसे देखते हुए समापन तक राज्य शीर्ष पांच में जगह बना सकता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि पहले ही तय कर दी गई थी ताकि उनका मनोबल ऊंचा रहे.
मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 12 लाख रुपये, सिल्वर मेडल लाने वालों को 8 लाख रुपये और ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को 6 लाख रुपये की इनामी राशि दी जा रही है. उत्तराखंड सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है. अब तक 37 खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरी दी जा चुकी है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में खेलों के प्रति नई ऊर्जा देखी जा रही है और सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा युवा खेलों में आगे आएं. स्टेडियम, प्रशिक्षण केंद्र और खेल सामग्री को उच्चस्तरीय बनाया जा रहा है.
उत्तराखंड के खिलाड़ी रच रहे इतिहास
इस बार के नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उनकी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमक रहा है. खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार की ओर से हरसंभव सहायता दी जा रही है ताकि खिलाड़ी भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें. उत्तराखंड के खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन राज्य में खेलों की नई क्रांति का संकेत है. अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या उत्तराखंड समापन तक टॉप पांच राज्यों में जगह बना पाएगा. खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि यह सपना जरूर पूरा होगा.
Dehradun,Uttarakhand
February 10, 2025, 05:11 IST
