नूरपुर में पुलिस की 'तीसरी आंख'! 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:
पुलिस जिला नूरपुर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इससे अपराध पर नजर रखने और यातायात नियमों की सख्ती से पालन में मदद मिलेगी.

सीसीटीवी कैमरे
हाइलाइट्स
- नूरपुर में 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
- अब अपराध और यातायात पर कड़ी निगरानी होगी.
- एसपी की पहल से सुरक्षा मजबूत हुई.
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों पर नजर रखने के लिए जिला कांगड़ा के नूरपुर क्षेत्र में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यह कैमरे थाना ज्वाली, नूरपुर, रैहन, इंदौरा और डमटाल क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं. जल्द ही ये कैमरे सक्रिय होकर इलाके की सुरक्षा को और मजबूत करेंगे, जिससे हर घटना पर तीसरी आंख की पैनी नजर बनी रहेगी.
नूरपुर पुलिस जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और लोगों को सुरक्षित माहौल देने के लिए SP अशोक रत्न ने विशेष प्रयास किए हैं. उनके नेतृत्व में लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए हैं, जिससे क्षेत्र की निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके. आपको बता दें कि अशोक रत्न एक युवा और ऊर्जावान आईपीएस अधिकारी हैं, जो अपने बेहतरीन कार्यों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं.
सीसीटीवी कैमरों से बढ़ेगी सुरक्षा
नूरपुर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर SP कर्म चंद ने कहा कि इससे अपराधों पर नियंत्रण रखने और यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करने में पुलिस को मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षित माहौल देना हमारी प्राथमिकता है. यह पहल दुर्घटनाओं को रोकने में भी कारगर साबित होगी. किसी भी घटना की तह तक पहुंचना अब आसान होगा.
धर्मशाला में लगाए जाएंगे 250 सीसीटीवी कैमरे
बता दें कि इससे पहले धर्मशाला में भी 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं, जिससे पुलिस को हर स्थिति की निगरानी करने में मदद मिल रही है. जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है, जहां अधिक आबादी और पर्यटन नगरी होने के कारण लोगों की आवाजाही भी ज्यादा रहती है. ऐसे में यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा.
Kangra,Himachal Pradesh
February 13, 2025, 23:28 IST
