नींद कम आना, बुरा सपना देखना, बेडरूम में वास्तु दोष का संकेत, न करें ये 4 काम

Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Vastu dosh: कई बार बेडरूम में बिस्तर को लेकर हम गलतियां कर बैठते हैं. अनजाने में हमें मालूम भी नहीं होता. इसका प्रभाव हमारी नींद पर पड़ता है, बुरे सपने आते हैं, मन बेचैन रहता है. ऐसे में आचार्य की इस बात को जानक…और पढ़ें

बैडरूम मे वास्तु दोष से नींद मे आ सकती है कमी.
हाइलाइट्स
- ज्यादातर लोग बेडरूम में कर बैठते हैं ये 4 गलती
- नींद नहीं आती, मन बेचैन रहता है, सपने डराते हैं
- देवघर के आचार्य ने बताया बेडरूम में न करें ये काम
देवघर: कई बार लोगों को लगातार नींद की समस्या उत्पन्न होने लगती है, रात में सोते वक्त मन बेचैन रहता है, बुरे सपने से नींद खुल जाती है, गहरी नींद नहीं आती.. अगर आपके साथ भी ये सब हो रहा है तो अपना बेडरूम चेक करें. जीवन के तनाव के अलावा कई बार नींद नहीं आने का कारण वास्तु दोष भी होता है. अगर आपके कमरे में वास्तु दोष है तो नींद में कमी आएगी या नींद की समस्या बनी रहेगी. देवघर के आचार्य से जानें इसका उपाय…
देवघर पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि नींद पूरी न होना या अनिद्रा के चलते कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. कई बार नींद का ना आना वास्तु दोष भी हो सकता है. अगर आप नींद न आने की समस्या से पीड़ित हैं तो एक बार अपने बेडरूम के वास्तु पर जरूर ध्यान दें.
भूलकर भी बेडरूम में न करें ये गलतियां
1. बेडरूम से शीशा हटा लें: अगर आपके बेडरूम में शीशा है और उस शीशे की परछाई डायरेक्ट बेड पर पड़ रही है तो उसे शीशे को तुरंत वहां से हटा लें. अन्यथा नींद की कमी होने लगेगी. बिस्तर पर लेटने पर मन बेचैन रहेगा.
2. बेड की दिशा सही करें: ज्योतिषाचार्य के अनुसार, बेड की दिशा सबसे पहले सही रखनी चाहिए. कभी बेडरूम का बेड ऐसा न रखा हो कि लेटने पर आपका सिर पश्चिम और उत्तर दिशा की ओर हो. सिर हमेशा दक्षिण या पूर्व दिशा की ओर और पैर उत्तर या पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए.
3. बेड पर न खाएं खाना: ज्योतिषाचार्य ने बताया कि भूलकर भी बेड पर खाना नहीं खाना चाहिए. बेड पर खाना खाने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और नींद की कमी जैसी समस्याओं से सामना करना पड़ सकता है.
4. बेड को दीवार में न सटाएं: बेड को कभी भी दीवार से सटाकर न रखें. अगर वो दीवार में सटा रहेगा तो आपको नींद जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है.
Deoghar,Jharkhand
February 23, 2025, 15:08 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
