Trending

नाम से है हिंदू, मगर जन्म से मुस्लिम, 11 साल बड़े शादीशुदा हीरो से लगाया दिल

Last Updated:

रीना रॉय, जिनका असली नाम सायरा अली है, ने 70-80 के दशक में बॉलीवुड में धूम मचाई. उनका अफेयर शत्रुघ्न सिन्हा से रहा, लेकिन शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से की. दोनों का तलाक हो गया.

नाम से है हिंदू, मगर जन्म से मुस्लिम, 11 साल बड़े शादीशुदा हीरो से लगाया दिल

हाइलाइट्स

  • रीना रॉय का असली नाम सायरा अली है.
  • रीना रॉय का अफेयर शत्रुघ्न सिन्हा से रहा.
  • रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की.

हिंदी सिनेमा में जितनी कहानियां आपने यहां कि फिल्मों में देखी हैं उतनी ही कहानियां सेट, हीरो-हीरोइन और कामकाज से जुड़ी भी होती हैं. आज हम एक 80-90s के दशक की कहानी लेकर आए हैं. उस एक्ट्रेस के बारे में जिनके नाम से लोग उन्हें हिंदू समझते हैं लेकिन वह मुस्लिम परिवार से आती हैं. उनका अफेयर भी एक हिंदू हीरो से ही रहा लेकिन प्यार टिक न सका और रिश्ता टूट गया. फिर उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करके सबको चौंका दिया था. अगर आप अभी भी नहीं पहचान पाए तो चलिए हम आपको इस कहानी से रूबरू करवाते हैं.

ये कोई और नहीं बल्कि रीना रॉय हैं. जिन्हें एक ही फिल्म ने रातों रात स्टार बना दिया था. फिर उनका तगड़ा अफेयर शादीशुदा एक्टर से भी रहा था. हालांकि उनका वो रिश्ता टिक न सका और उन्होंने भी किसी और के साथ घर बसा लिया.

रीना रॉय, वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 70-80 के दशक में खूब काम किया. बड़े ब्रेक से पहले उन्होंने कई छोटी फिल्मों में काम किया और अपने हूनर से जगह पक्की की. उन्होंने जानी दुश्मन, आशा, अर्पण, आशा ज्योति, नसीब, सनम तेरी कसम, नागिन और ढेरों फिल्मों में काम किया. करियर की पीत पर उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान संग कराची में शादी कर ली. दोनों की एक बेटी जन्नत भी हुई. लेकिन ये शादी भी टिक न सकी और दोनों ने तलाक ले लिया. डिवोर्स क्यों हुआ, ये आपको आगे बताएंगे. पहले आपको उनकी शुरुआत की जिंदगी बताते हैं.

सबसे पहला तो रीना रॉय का असली नाम कुछ और है. रीना रॉय का रियल नेम सायरा अली है. 7 जनवरी 1957 में मुस्लिम परिवार में सायरा अली का जन्म हुआ. उनके पिता सादिक अली मुस्लिम थे तो मां शारदा राय हिंदू. वह अपने पैरेंट्स की तीसरी औलाद हैं. उनके पिता भी कभी एक्टर हुआ करते थे. उनके पिता ने बांवरे नैन में काम किया था. मगर सादिक और शारदा का तलाक हो गया और परिवार उजड़ गया. मां बाप के तलाक के बाद रीना रॉय ने अपना नाम सायरा अली से बदल कर रूपा राय कर लिया.

मगर जब वह एक्टिंग डेब्यू नई दुनिया नए लोग में काम करने के लिए इंडस्ट्री आईं तो उन्हें डायरेक्टर ने नाम बदलने की सलाह दी. निर्देशक बीआर इशारा ने ही उनका नाम रूपा से बदलकर रीना रॉय कर दिया. बस इसके बाद से वह रीना रॉय के नाम से ही मशहूर हुईं और घर घर में छा गईं. 70 के दशक में वह 19 साल की उम्र में हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी बन गई थीं.

उस जमाने में रीना रॉय का लव अफेयर भी काफी चर्चा में रहा था. कालीचरण के को-स्टार शत्रुघ्न सिन्हा को वह दिल दे बैठी थीं. शुरुआत में दोनों अच्छे दोस्त थे और फिर 11 साल बड़े एक्टर से रीना को प्यार हो गया. मगर रीना की मां कभी भी इस रिश्ते से खुश नहीं थीं.

साल 1981 में शत्रुघ्न सिन्हा की शादी के बारे में जब रीना रॉय को पता चला तो वह हैरान रह गईं. उनका दिल चूर-चूर हो गया. कहते हैं कि शादीशुदा होने के बाद भी वह उनके साथ रिलेशनशिप में थे. एक इंटरव्यू में तो एक्टर की पत्नी पूनम सिन्हा ने ये स्वीकार किया था कि वह सब जानती थीं. उन्हें अखबारें में तरह तरह के गॉसिप्स पढ़कर दुख होता था.

कहते हैं कि रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा का 7 साल का अफेयर रहा था. दोनों की पहली मुलाकात साल 1972 में मिलाप फिल्म के सेट पर हुई थी लेकिन प्यार परवान चढ़ा कालीचरण फिल्म के वक्त. एक बार शत्रुघ्न सिन्हा ने मैगजीन को दिए इंटरव्यू में इस अफेयर को स्वीकार किया था. उन्होंने कहा था, ‘लोगों को लगता है कि शादी के बाद सब बदल गया लेकिन ऐसा नहीं होता. फीलिंग्स कभी नहीं बदलती. मैं लकी हूं कि उन्होंने (रीना) ने मुझे अपनी जिंदगी के सात साल दिए.’

एक बार सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने शत्रुघ्न सिन्हा की लवलाइफ पर रिएक्ट किया था. शत्रुघ्न सिन्हा की बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश’ में उन्होंने बताया था कि रीना रॉय ने अंत में शत्रुघ्न को 8 दिनों का अल्टीमेटम दिया था. पहलाज निहलानी ने बताया था कि वह एक बार रीना रॉय के पास फिल्म का ऑफर लेकर गए थे. तब रीना ने उनसे कहा था कि जाओ अपने दोस्त से कह दो कि उनके पास 8 दिन है. जवाब दें वरना खुद कहीं और शादी कर लेंगी.

खैर समय के साथ साथ ये रिश्ता कमजोर पड़ने लगा. एक्ट्रेस किसी के लिए भी दूसरी चॉइस नहीं बनना चाहती थीं. आगे चलकर रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली. तो वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम चंदिरामानी संग ब्याह रचा लिया.

मगर मोहसिन खान और रीना रॉय के बीच भी एक अंतराल के बाद दिक्कतें शुरू हो गईं. bollywoodshaadis के मुताबिक, मोहसिन लंदन में सेटल होना चाहते थे. लेकिन रीना को संकोच हो रहा था. 1990 के दशक में दोनों आखिरकार अलग हो गए. बेटी की कस्टडी पिता को मिल गई और वह कराची चले गए. रीना ने कई साल बेटी की कस्टडी के लिए लड़ाई लड़ी और कई साल बीत जाने के बाद उन्हें जीत मिली.

homeentertainment

नाम से है हिंदू, मगर जन्म से मुस्लिम, 11 साल बड़े शादीशुदा हीरो से लगाया दिल

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन