दो एकड़ जमीन पर मक्का की खेती कर किसान कमा रहे बम्पर कमाई, जानें प्रोसेस

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
अररिया जिले के भरगामा प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर गांव के रहने वाले किसान नरेश यादव, जो अपने दो एकड़ जमीन पर मक्का की खेती करते हैं, ने बताया कि मक्का की खेती से बढ़िया मुनाफा कमाया जाता है.

अररिया जिले के ये किसान दो एकड़ जमीन पर मक्का की खेती से सीजन में करते 1.5 लाख र
दिलखुश कुमार झा/अररिया. अररिया जिले के भरगामा प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर गांव के रहने वाले किसान नरेश यादव, जो अपने दो एकड़ जमीन पर मक्का की खेती करते हैं, ने बताया कि मक्का की खेती से उन्हें बढ़िया मुनाफा मिलता है. उन्होंने कहा कि सीजन में लगभग 1.5 लाख रुपए तक की कमाई की जा सकती है. साथ ही, मक्का की खेती में किटनाशक, हिराजिंक और कई अन्य प्रकार के स्प्रे करने पड़ते हैं.
अररिया जिले के भरगामा प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर गांव के रहने वाले किसान नरेश यादव ने Local18 से बातचीत में बताया कि दो एकड़ जमीन पर लगभग 50 हजार रुपए का खर्च आता है. उन्होंने बताया कि दो एकड़ जमीन पर मक्का की खेती से लगभग 1.5 लाख रुपए की कमाई होती है. उन्होंने यह भी कहा कि यहां के किसान बड़े पैमाने पर मक्का की खेती करते हैं और मैं लगभग 7 सालों से मक्का की खेती कर रहा हूं.
ऐसे करें सिंचाई
अररिया जिले के भरगामा प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर के रहने वाले किसान नरेश यादव ने Local18 से बातचीत में बताया कि मक्का की खेती में सिंचाई वहां की जमीन पर निर्भर करती है. उन्होंने कहा कि फिर भी अररिया जिले के लगभग सभी किसान मक्का की खेती में कम से कम 4-6 बार तक सिंचाई करते हैं. साथ ही, इसमें कई प्रकार के रासायनिक और जैविक खाद भी डालते हैं. अररिया जिले के किसान नरेश यादव ने Local18 से बातचीत में बताया कि मक्का की खेती लगभग 6 महीने में तैयार हो जाती है. उन्होंने कहा कि इस मक्का की फ़सल से सीजन में लगभग 1.5 लाख रुपए तक की कमाई होती है.
February 11, 2025, 00:29 IST
