दिव्यांगों के लिए परफेक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम डाउन पेमेंट में आज ही लाएं घर

Last Updated:
कोमाकी ने दिव्यांगों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए X5 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. इसमें बैक गियर, एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक्स, ऑटोमेटिक लॉक सिस्टम, एलईडी लाइट्स, म्यूजिक सिस्टम और मोबाइल चार्…और पढ़ें

इलेक्ट्रिक स्कूटर.
हाइलाइट्स
- कोमाकी ने दिव्यांगों के लिए X5 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया
- X5 में बैक गियर, एलॉय व्हील्स, डिस्क ब्रेक्स, और एलईडी लाइट्स हैं
- लेड बैटरी पर 65KM और लिथियम बैटरी पर 95KM की रेंज मिलती है
बस्ती: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच, लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं. कोमाकी, जो एक फेमस इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड है, ने दिव्यांगों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए खासतौर पर एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर X5 लॉन्च किया है. यह स्कूटर तीन पहियों वाला है, जिससे इसे चलाना बहुत आसान हो जाता है. इसके साथ ही बैक गियर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं, जिससे दिव्यांग और बुजुर्ग बिना किसी मदद के स्कूटर को पीछे कर सकते हैं. यह एक लो स्पीड वाहन है, जिसे आरटीओ में पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती और इसे कोई भी बिना किसी रुकावट के चला सकता है.
कोमाकी X5 के फीचर्स
कोमाकी के डीलर आकाश वर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि कोमाकी X5 इलेक्ट्रिक स्कूटर विशेष रूप से दिव्यांगों, बुजुर्गों और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसके तीन पहिये हैं, जिससे इसे चलाना आसान होता है। इस मॉडल में बैक गियर के साथ-साथ एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक्स, ऑटोमेटिक लॉक सिस्टम, एलईडी लाइट्स, म्यूजिक सिस्टम और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
एक बार चार्ज करने पर कितना चलेगा
कोमाकी X5 में दो बैटरी विकल्प मौजूद हैं – एक लेड बैटरी और एक लिथियम बैटरी. अगर इसमें लेड बैटरी है तो यह एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर तक चलेगा, जबकि लिथियम बैटरी होने पर यह 95 किलोमीटर तक चलेगा. लेड बैटरी को चार्ज करने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है, जबकि लिथियम बैटरी को 4 से 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है.
कोमाकी का ‘मेक इन इंडिया’ प्रयास
आकाश वर्मा ने बताया कि कोमाकी एक जापानी ब्रांड है, लेकिन अब यह पूरी तरह से ‘मेक इन इंडिया’ है. इस ब्रांड में गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाता है. अन्य लोकल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मुकाबले, कोमाकी अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में मोटर, कंट्रोलर और बैटरी की 1 साल की वारंटी देता है. यदि 1 साल के अंदर बैटरी खराब हो जाती है तो उसे बदलकर नई बैटरी दी जाती है. वहीं, लिथियम बैटरी पर 2+1 साल की सर्विस वारंटी दी जाती है, जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है.
कितने में मिलेगी कोमाकी X5
कोमाकी X5 के दो बैटरी विकल्पों के कारण इसकी कीमत भी अलग-अलग है. यदि इसमें लेड बैटरी है तो इसकी कीमत 75,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच होती है, जबकि लिथियम बैटरी वाले मॉडल की कीमत 1,00,000 रुपये के आसपास होती है. आकाश वर्मा बताते हैं कि यदि ग्राहक की सिविल अच्छी है तो वह 8,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का डाउन पेमेंट करके इसे अपने घर ले जा सकता है. कोमाकी का शोरूम गोरखपुर से लखनऊ हाइवे NH 28 पर कप्तानगंज के पास खजुहा में स्थित है, जहां आप इस स्कूटर का परीक्षण कर इसे खरीद सकते हैं.
Basti,Uttar Pradesh
March 06, 2025, 17:47 IST
