दिल्ली एनसीआर में आज भी होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, जानें IMD का अपडेट

Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:
Delhi- NCR Weather Today :दिल्ली एनसीआर में सोमवार रात कई इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई. जिससे तापमान में गिरावट आई है. ठंड अहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली एनसीआर में बारिश होने की संभावना जताई है….और पढ़ें

दिल्ली एनसीआर में हुई हल्की बारिश
हाइलाइट्स
- दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश की संभावना है.
- बारिश से तापमान में गिरावट और ठंड बढ़ेगी.
- 10 फरवरी से मौसम साफ और धूप तेज रहेगी.
दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में सोमवार रात 12:00 से लेकर सुबह 4:00 बजे तक कई हिस्सों में हल्की बारिश रिकार्ड की गई. दिल्ली में लोधी रोड, राजौरी गार्डन, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, वसंत कुंज, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा ग्रेटर, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, पानीपत, रोहतक, शामली, मुजफ्फरनगर और मेरठ समेत कई हिस्सों में हल्की बारिश रिकार्ड की गई है. आज यानी मंगलवार की रात को भी हल्की बारिश कई हिस्सों में होने का पूर्वानुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बारिश की वजह से तापमान में गिरावट हुई है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 20 जबकि न्यूनतम 11 रहेगा. वहीं नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का अधिकतम तापमान आज 22 और न्यूनतम 12 तक रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सिर्फ रात को बारिश का असर रहेगा. इसके बाद 5 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक बादलों की आवाजाही के साथ मौसम साफ रहेगा.
8 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, लेकिन उसका असर दिल्ली एनसीआर पर फिलहाल अभी देखने के लिए नहीं मिलेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार रात जो बारिश हुई है, उसमें 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली जिस वजह से मौसम में हल्की ठंड का एहसास लोगों को होगा और सुबह के वक्त हल्का कोहरा कई हिस्सों में रह सकता है. 10 फरवरी से मौसम साफ होने की संभावना है और धूप भी तेज रहेगी. फिलहाल अभी 9 फरवरी तक मौसम में इसी तरह उतार चढाव होते रहेंगे. बादलों की आवाजाही भी बीच-बीच में लगी रहेगी. धूप कभी तेज तो कभी हल्की रहेगी और हवाएं भी 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहेगी. हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अभी दिल्ली एनसीआर में पूरी तरह से गर्मी कब दस्तक देगी, इसको लेकर के अभी मॉनिटरिंग की जा रही है. फरवरी के अंतिम सप्ताह में अच्छी खासी गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान है.
ऐसा रहेगा आज दिल्ली एनसीआर का तापमान
शहर | तापमान(अधिकतम/न्यूनतम ) | AQI |
दिल्ली | 20/11 | 308 |
नोएडा | 22/13 | 186 |
गाजियाबाद | 22/12 | 177 |
गुड़गांव | 33/12 | 187 |
Delhi,Delhi,Delhi
February 04, 2025, 06:35 IST
