ताजमहल के भीतर रील्स बनाने का सिलसिला जारी, अब साड़ी में स्टंट करती दिखी युवती

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
आगरा के ऐतिहासिक ताजमहल में रील्स बनाकर वायरल करने का सिलसिले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में वर्दी में दो पुलिसकर्मियों की रील वायरल होने के बाद अब एक युवती का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ताजमहल के …और पढ़ें

स्टंट करती युवती
हाइलाइट्स
- ताजमहल में रील्स बनाने का सिलसिला जारी है.
- सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद स्टंटबाजी हो रही है.
- प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
आगरा के ऐतिहासिक ताजमहल में रील्स बनाकर वायरल करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में वर्दी में दो पुलिसकर्मियों की रील वायरल होने के बाद अब एक युवती का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ताजमहल के अंदर स्टंट करती नजर आ रही है. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद स्मारक के भीतर रील्स बनाने का सिलसिला जारी है.
लाल साड़ी में युवती ने की कलाबाजी, वीडियो हुआ वायरल
ताजमहल में एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती लाल साड़ी में कलाबाजी करती नजर आ रही है. यह रील ‘पवन शर्मा’ नामक अकाउंट से अपलोड की गई है. ताजमहल जैसे विश्व धरोहर स्थल पर इस तरह की गतिविधियां सुरक्षा और मर्यादा के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय हैं.
पुलिसकर्मियों की रील ने भी खड़े किए सवाल
इस घटना से पहले, वर्दी में दो पुलिसकर्मियों की रील वायरल हुई थी, जिसमें वे एक युवती के साथ ताजमहल के अंदर गाने पर एक्टिंग कर रहे थे. पुलिसकर्मियों के इस कृत्य पर सवाल उठे हैं कि सुरक्षा में तैनात अधिकारी ही नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद क्यों बन रहे वीडियो?
ताजमहल सहित अन्य ऐतिहासिक स्मारकों में किसी भी प्रकार के व्यावसायिक वीडियो शूटिंग पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाई गई है. इसके बावजूद, इंफ्लूएंसर और पर्यटक लगातार रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं.
ताजमहल परिसर में ये हैं प्रतिबंधित गतिविधियां
ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में वाहन ले जाना.
सिगरेट, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थ ले जाना.खाने-पीने की वस्तुएं अंदर ले जाना.
ईयरफोन, चार्जर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना.
किसी भी प्रकार के बैनर, पोस्टर या धार्मिक साहित्य को अंदर ले जाना.ताजमहल के अंदर विज्ञापन या चित्रकारी करना.
ड्रोन उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित
पहले गेट से आगे वीडियो कैमरा ले जाना भी वर्जित. प्रशासन को कड़ी कार्रवाई की जरूरत लगातार सामने आ रही है. इस तरह की घटनाओं से स्पष्ट है कि ताजमहल में नियमों के उल्लंघन को लेकर सख्ती की जरूरत है. प्रशासन को प्रभावी कदम उठाने चाहिए, ताकि ऐतिहासिक धरोहर की गरिमा बनी रहे और ऐसे कृत्यों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके.
Agra,Agra,Uttar Pradesh
February 21, 2025, 09:24 IST
