ट्रेन में नहीं मिला टिकट तो मुंबई से स्कूटी से शुरू कर दी महाकुंभ की यात्रा

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए ट्रेन में टिकट न मिलने के बाद एक व्यक्ति खुद की स्कूटी से मुंबई से स्नान करने के लिए प्रयागराज निकल आया.जिसकी यात्रा आज बांदा होते हुए चित्रकूट पहुंची.

फोटो
बांदा: प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन किया जा रहा है.इसमें रोज लाखों करोड़ों लोग पहुंच के आस्था की डुबकी लगा रहे है. इस महाकुंभ न केवल देश बल्कि विदेश के मेहमानों के लिए भी पूरे इंतजाम किए गए है. पूरे प्रयागराज को आस्था के महापर्व के अनुरूप सजाया और संवारा गया है, इसी दौरान महाकुंभ में एक अनोखी यात्रा करने वाले श्रद्धालु की कहानी सुर्खियों में है.
बता दे की प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए ट्रेन में टिकट न मिलने के बाद एक व्यक्ति खुद की स्कूटी से मुंबई से स्नान करने के लिए प्रयागराज निकल आया था.जिसकी स्कूटी यात्रा आज बांदा चित्रकूट होते हुए प्रयागराज निकल गई है.और वह कल बसंत पंचमी के विशेष पर्व में गंगा में स्नान करेगा. बता दे कि इस श्रद्धालु की आस्था बांदा जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है और यह श्रद्धालु जहां से स्कूटी से निकलता है वह लोग इसकी आस्था पर तारीफ करते हुए कहा नजर आ रहे हैं.
स्कूटी से 1500 किलोमीटर की यात्रा
वही मुम्बई निवासी गौरव सूर्यकांत राणे ने बताया कि उन्होंने 26 जनवरी को स्कूटी से मुम्बई से प्रयागराज के लिए यात्रा शुरू की थी. नासिक, उज्जैन, झांसी, बांदा, चित्रकूट होते हुए वह प्रयागराज की ओर बढ़ रहे हैं.गौरव का कहना है कि उनका लक्ष्य बंसंत पंचमी के अवसर पर संगम में स्नान करना है.उन्होंने बताया कि मैं अब तक 1500 किलोमीटर की यात्रा कर चुका हूं.दिन में ज्यादा सफर करता हूं और रात 9 बजे तक जहां जगह मिलती है वहीं रुक जाता हूं चाहे होटल हो या धर्मशाला.
ट्रेन में नहीं मिला था टिकट
गौरव ने बताया कि उन्होंने ट्रेन टिकट बुक करने की कोशिश की थी, लेकिन टिकट उपलब्ध नहीं थे. फ्लाइट का किराया भी महंगा था.बावजूद इसके महाकुंभ में स्नान करने की प्रबल इच्छा ने उन्हें स्कूटी से निकलने के लिए प्रेरित कर दी.उन्होंने हंसते हुए बताया घर में मां और बेटा हैं. मैंने किसी को इस यात्रा के बारे में पहले नहीं बताया था, दो दिन बाद सभी को फोन पर बताया कि मैं प्रयागराज जा रहा हूं.
महाकाल और कालभैरव के भी किए दर्शन
इस रोमांचक यात्रा के दौरान उन्होंने ने ओंकारेश्वर,उज्जैन में महाकाल और कालभैरव महाराज के भी दर्शन भी किए है. उन्होंने बताया कि वापस लौटने की योजना भी इसी स्कूटी से है.
Banda,Uttar Pradesh
February 02, 2025, 23:51 IST
